इस वजह से व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया तीन तलाक
इस वजह से व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया तीन तलाक
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है जहा तीन तलाक हुआ है. इस मामले में थाना सिंभावली क्षेत्र में एक युवक द्वारा मैसेंजर पर मैसेज कर पत्नी को तीन तलाक दे डाला है. जी हाँ, मिली खबरों के अनुसार पीड़ित परिजनों का आरोप है कि तलाक के बाद ससुराल वालों ने इद्दत कराने के लिए महिला को घर में बंधक बना लिया और सूचना पर परिजनों के साथ पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त करवाया. वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि ''बाइक और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को व्हाट्सएप मैसेज पर तीन तलाक की सजा दी गई है.''

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई शिकायत भी नहीं आई है और अगर आती है तो इस मामले में कार्यवाई की जाएगी. इस मामले में आप सभी को बता दें कि यह मामला थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव का है. वहीं ताज मोहम्मद के नाम के शख्स ने 2 लाख रुपये व बाइक की डिमांड पूरी न करने पर अपनी पत्नी को मैसेंजर पर मेसेज कर तलाक दे डाला है और पीड़ित के चाचा का आरोप है कि ''मोहममद की शादी 3 साल पहले दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लड़की से दहेज की डिमांड कर लड़की को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। यहां तक कि लड़की पक्ष ने ससुरालियों की डिमांड पर करीब 50 हज़ार रुपये दे दिए थे, लेकिन दिन पर दिन लड़के की डिमांड बढ़ती गई और नतीजा तीन तलाक तक जा पहुंचा।''

इस मामले में बताया गया है कि महिला के पति ने मैसेज के जरिए तलाक दे डाला जिसके बाद महिला को इद्दत के लिए घर में बंधक बनाकर रखा और किसी तरह महिला ने जानकारी अपने परिजनों को दी. अब इस मामले में जांच करने की बात सामने आई है.

पत्नी ने चाय बनानेने से किया इंकार, तो पति ने रस्सी से घोंट दिया गला

पति को ढूंढने निकली थी महिला, वेंडर ने साथी के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

घर से घसीट कर ले गए खेत में और 6 दरिंदों ने लूट ली महिला की आबरू

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -