Triomph scambler 1200 बाइक है दमदार, लॉन्च डेट का हुआ खुलासा
Triomph scambler 1200 बाइक है दमदार, लॉन्च डेट का हुआ खुलासा
Share:

भारतीय बाजार में ट्रायंफ मोटरसाइकल ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 1200 को ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 24 अप्रैल 2019 को लॉन्च कर सकती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह बाइक दो वैरिएंट्स में उपलब्ध कराये गए है. ट्रॉयम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 का बेस वैरिएंट XC तथा टॉप मॉडल XE है. वायर स्पोक अलॉय व्हील्स तथा ट्यूबलेस टॉयर का इसके दोनों ही वैरिएंट्स में प्रयोग किया गया है.इस खास बाइक के अन्य फीचर कुछ इस प्रकार है.

Suzuki Vs Kawasaki में से किसकी बाइक है दमदार, जानिए स्पेसिफिकेशन

पैरेलल ट्विन इंजन का प्रयोग ट्रॉयम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 में लिक्विड कूल्ड के साथ किया गया है. जो 89bhp का पॉवर तथा 110nm का टॉर्क प्रदान करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. दोनों पहियों पर ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक दिया गया है.भारत में उपलब्ध वर्तमान ट्रॉयम्फ स्क्रैम्ब्लर में 900cc पैरेलल ट्विन इंजन का प्रयोग किया गया है. जो 64.1 बीएचपी का पॉवर तथा 80 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. 6 स्पीड गियरबॉक्स बेस्ट स्पीड प्राप्त करने के लिए कंपनी ने लगाए है.

Honda CB150R Streetster बाइक KTM 125 Duke की तुलना मे कितनी है बेहतर, पढ़ें डिटेल

इस बाइक में मल्टी फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल एंड गियर इंडिकेटर, राइडर मोड़ जैसे फीचर्स शामिल है. टफ बाइक की सीरीज मे यह बाइक फिट बैठती है. जिसकी राइडिंग का मजा आ पहाड़ो के अलावा खराब सड़को पर पूरे कम्फर्ट के सा​थ ले सकते है. कंपनी ने बाइक को ग्राहको के ​अनुरूप ही बनाया है माना जा रहा है कि यह बाइक अपने लॉन्च के कुछ समय बाद ही बेहतर ब्रिकी के आंकड़े का छू सकती है.

2019 Bajaj Dominar का फर्स्ट लुक आया सामने, दो नए कलर में होगी लॉन्च

Honda CBR650R का नया अवतार आया सामने, जानिए फीचर्स

Aprilia Storm 125 में मोबाइल से कनेक्ट करने की मिलेगी सुविधा, ये है लॉन्च डेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -