इंदौर रेलवे स्टेशन पर फहराया तिरंगा, दिलाई देशभक्ति की शपथ
इंदौर रेलवे स्टेशन पर फहराया तिरंगा, दिलाई देशभक्ति की शपथ
Share:

इंदौर/ब्यूरो। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संस्कृति व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने आज इंदौर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी,  कृष्ण मुरारी मोघे,  गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों को मंत्री ठाकुर ने देशभक्ति एवं राष्ट्र सेवा की शपथ भी दिलाई। मंत्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज उनके द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन पर तिरंगा फहराया गया है। उन्होंने कहा कि ना केवल रेलवे स्टेशन बल्कि संपूर्ण प्रदेश के हर घर, प्रतिष्ठान, संस्थान, कार्यालय में हमारा राष्ट्रध्वज अपने पूरा गौरव के साथ फहराया जा रहा है। 

उन्होंने सभी इंदौर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्र सेवा की भावना से आने वाली पीढी को प्रेरित करें। मंत्री सुश्री ठाकुर ने आज "हर घर तिरंगा अभियान" की शुरुआत अपने निवास पर तिरंगा फहरा कर की। नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक,अमर वीरांगना, लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की पुण्यतिथि पर मंत्री उषा ठाकुर एवं सांसद शंकर लालवानी ने मां अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

पांचो विधानसभा में निकलेंगी कांग्रेस की आजादी गौरव पदयात्रा

रंगे हाथों पकड़ाया जिहादी, बजरंग दल को मिली थी सुचना

भाजपा कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -