आजकल किस तरह की स्कर्ट ट्रेंड में हैं। फैशन इंडस्ट्री में आए बदलावों का असर स्कर्ट पर भी दिखता है। एक स्कर्ट आपको सिंपल, स्वीट, सॉफिस्टिकेटेड, सीरियस, सेक्सी या शो- स्टॉपर लुक दे सकती है। सबसे खास बात यह है कि स्कर्ट इतनी वर्सेटाइल होती है कि इसे आप ऑफिस हो या दोस्तों के साथ पार्टी, कहीं भी पहन सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी डिफ्रेंट स्टाइल की स्कर्ट के बारे में बता रहे हैं जो आपके लुक को पूरी तरह से बदल देंगी।
हाई वेस्ट स्कर्ट: आजकल हाई वेस्ट जींस ही नहीं बल्कि हाई वेस्ट स्कर्ट भी फैशन में है। इस स्कर्ट को कैरी करना सबसे आसान और कम्फरटेबल होता है। ग्लैमरस टच के लिए इसके साथ क्रॉप टॉप और हाई हील्स कैरी करें। इसके अलावा, वी-नेक स्लीव्स ब्लाउज और स्टेप वाले टॉप भी इसके साथ खूब अच्छे लगते हैं। साथ में व्हाइट हील्स और हाथ में पेस्टल शेड का क्लच जरूर कैरी करें।
ए लाइन स्कर्ट: यह स्कर्ट एवरग्रीन होती है जिसे आप किसी भी मौसम में और किसी भी जगह पर पहन सकती हैं। इसका सिल्हुट इतना क्लीयर और ईजी होता है कि यह हर एज ग्रुप पर फबता है। अगर आपको ए-लाइन स्कर्ट लेनी है तो इसे डेनिम में लें और इसके साथ व्हाइट कलर की टी शर्ट या शर्ट पहनें। फुटवियर में स्नीकर्स को कैरी करें। यकीन मानिए आपको लुक बहुत क्लासी और स्टाइलिश लगेगा।
लॉंग स्कर्ट; ऑफिस, फैमिली फंक्शन से लेकर दोस्तों के साथ आउटिंग करने तक, लॉंग स्कर्ट हर मौके पर अच्छी लगती है। इस तरह की स्कर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करने के कई मौके होते हैं। डार्क कलर की लॉंग स्कर्ट के साथ स्टेप वाला टॉप किसी स्टेटमेंट ड्रेस से कम नहीं लगता है। अगर आप इसके साथ शर्ट और टी शर्ट पहनना चाहें तो वह भी कूल लगती है। कूल लुक के लिए इसके साथ सॉलिड या ग्राफिक टी शर्ट को टक कर पहनें।
पेंसिल स्कर्ट: यह स्कर्ट हर लड़की की फेवरेट होती है क्योंकि यह हर बॉडी शेप वाली लड़कियों पर अच्छी लगती है। इस स्कर्ट के साथ शर्ट बहुत अच्छी लगती है। फुटवियर की अगर बात करें तो इसके साथ हील्स और बूट्स दोनों ही कूल लगते हैं। अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो प्लेन ब्लैक कलर की पेंसिल स्कर्ट के साथ प्लेन ब्लैक कलर का ब्लाउज पहन लीजिए।
लम्बे और भारी झुमके पहनने से लगता है डर क्युकी कानो में होता है दर्द, तो ये टिप्स आएगी काम ...
सर्दियों में खुद को स्टाइलिश बनाये रखने के लिए इन फैशन टिप्स के ले साथ ...
डेनिम का फैशन फिर कर रहा ट्रेंड , इतने तरीको से कर सकते है स्टाइल ...