ड्रेस के अनुसार ही चलन में हैं ये स्टाइलिश रिंग्स

फैशन एक ऐसी चीज़ है जो हर दम बदलती रहती है. यहां हम बात कर रहे हैं अंगुठियों की जिन्हें लड़कियां काफी पसंद करती हैं. हाथों की अंगूठी भी आती है जो हमारे हाथो की खूबसूरती को बढ़ा देती है. अंगूठी पहनना लडकियों को बहुत पसंद है इनसे उनके हाथो की उंगलियों का नया रूप देखने को मिल जाता है. ऐसे ही हम कुछ ऐसे रिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका लुक और भी बेहतरीन बनने वाला है.  

* नेल रिंग 

हाथो में कुछ नयापन लाना चाहती है तो बाज़ार में नेल रिंग का भी बहुत चलन चल रहा है. जिनको नेल आर्ट का शौक है उनके लिए यह बहुत ही अच्छी है. 

* फंकी रिंग 

यह अंगूठी बोल्ड और बिंदास लडकियों को पर ज्यादा जचेगी जो की किसी भी परिधान पर वह पहन सकती है. ज्यादातर वेस्टर्न परिधान के साथ यह बहुत ही अच्छी लगेगी.

* डायमंड की अंगूठी

डायमंड की अंगूठी हर परिधान पर अच्छी लगती है, क्योकि हमेशा सदाबहार रहने वालो में से एक है. इस रिंग का फैशन लम्बे समय से चला आ रहा है और लोग इसे आज भी बहुत ही पसंद करते है.

* ब्रेसलेट वाली अंगूठी

बाज़ार में इन दिनों ब्रेसलेट वाली अंगूठी का भी बहुत प्रचलन बढ़ गया है . यह उंगलियों से होकर कलाई पर जाकर बंद होती है जिससे ऊँगली के साथ साथ कलाई भी सुंदर दिखती है. 

लगातार हाई हील्स पहनती हैं तो जान लें क्या होगा आपकी बॉडी का

लड़कों के स्टाइल को और भी बेहतरीन बनाता है बेल्ट

लड़कियों में काफी ट्रेंडिंग है कोल्ड शोल्डर पैटर्न

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -