बालों के लिए नहीं समझ आ रहा है हेयर स्टाइल तो इन्हें करें ट्राई
बालों के लिए नहीं समझ आ रहा है हेयर स्टाइल तो इन्हें करें ट्राई
Share:

बालों के स्टाइल को लेकर अक्सर लड़कियां परेशान रहती हैं और चाहती हैं कि उन्हें कोई अच्छा सा और सुंदर सा हेयर सिले मिले जिससे वो अपने बालों को सुंदर बना पाए. ऐसे ही अगर आपको भी किसी फंक्शन या शादी में जाना हो और कोई हेयरस्टाइल समझ न आ रहा हो तो आप ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है. ये सिंपल भी हैं और दिखने में बेहद ही अट्रैक्टिव भी हैं. तो आइये बता देते हैं उन हेयर स्टाइल के बारे में-

अपनाएं ये हेयर स्टाइल:

* वेवी ब्रेड पोनीटेल बनाने के लिए बालों को सेक्शन्स में बांटना है. उन्हें बांटकर फ्रेंच ब्रेड बनाएं. अब इनको बांधकर पोनीटेल बना लें. 

* डबल फ्रेंच ब्रेड पोनीटेल को आप किसी फंक्शन या आउटिंग के दौरान बना सकती है. दो फ्रेंच ब्रेड बनाएं और फिर इन दोनों ब्रेड को बालों के साथ कवर करके पोनीटेल बना लें. 

* वॉटरफॉल पोनीटेल बनाने के लिए बालों को सेक्शन्स में बांटकर चोटी की तरह गूंद लें. फिर इनसे पोनीटेल बनाएं. यह हेयरस्टाइल आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा. 

* अगर आपके पास समय कम है तो बबल पोनीटेल बनाएं. पहले बालों की हाई पोनी बनाएं और बालों को वॉल्यूम देने के लिए आप हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें. फिर बीच में हेयरबैंड डालें.

* आप ट्रैडीशनल ड्रैस के साथ भी इस हेयरस्टाइल को बना सकती है. ब्रेडेड हाइ पोनीटेल में आप काफी खूबसूरत भी लगेगी.

खुले बाल नहीं हैं पसंद तो ट्रडिशनल लुक के साथ अपनाएं ऐसा हेयर स्टाइल

बालों के लिए बहुत फायदेमंद है कॉफ़ी, झट से बढ़ेंगे बाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -