कौन से पौधे लाते है घर मे बरकत
कौन से पौधे लाते है घर मे बरकत
Share:

बहुत कम लोग जानते है कि वास्तु मे पेड पौधो का खास महत्व है। वास्तु केअनुरूप पेड पौधे लगाने से घर मे सुख शाँति तथा समृद्धि आती है। अक्सर लोग पेड पौधो को घर की सजावट के लिये लगाते है। पीपल नीम आम केला बाँस जैसे बडे पेडो को भी घर के अहाते मे लगाया जाता है। पर आज के समय मे हम पेडो के स्थान पर छोटे पौधे लगा कर ना सिर्फ अपनेघर को सुँदर बना सकते है बल्कि शुभ फल भी पा सकते है।

पीपल- पीपल घर से पर्याप्त दूरी पर हो तो अच्छा है क्योकि इसकी जडे दूर. तक फैली होती है । इसकी मुख्य विशेषता यह है कि ये चौबिस घँटे आक्सीजन छोडता है कैंसर जैसे असाध्य रोग के लिये भी यह लाभकारी है।

तुलसी- तुलसी का पौधा घर मे लगाने से घर कीटाणु रहित हो जाता है ।इसे घर के उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा मे लगाना चाहिये।

मोगरा- इस पौधे को घर मे लगाना शुभ रहता है। ये पौधा मन को आन्नदित करने वाली खुशबू के साथ पूजा मे भी काम आता है। काँटेदार पौधे को घर मे नही लगाना चाहिये । अनार चँदन बादाम कटहल व पान के पेड घर के बगीचे मे शुभ माने जाते है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -