कान के दर्द से निजात पाने के कुछ घरेलु उपाय
कान के दर्द से निजात पाने के कुछ घरेलु उपाय
Share:

आप में से बहुत से लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा कि आप एकदम ठीक है और अचानक से ही आपके कान में दर्द होने लगता है और तब आपकी हालात कुछ कुछ पानी के बिना तड़पती हुई मछली जैसी हो जाती है. कान का दर्द बहुत असहनीय होता है और हर कोई इससे तुरंत आराम पाना चाहता हैं. चोट लगने, कान में मैल हो जाने या फुन्सी निकल आने, कान में सूजन हो जाने, चर्म रोग आदि कारणों से भी कान में असहनीय दर्द हो जाता है. कुछ घरेलु नुस्खों द्वारा इस दर्द से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है. प्याज का रस निकाल लें. अब रुई या किसी कपडे के टुकडे को इस रस में डुबायें अब इसे कान में निचोड़ दें. इससे कान में उत्पन्न सूजन, दर्द ,लालिमा एवं संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है. सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करें. अब इस तेल की कुछ बुँदे कान में डालें. इससे कान में हो रहे दर्द से राहत मिलती है।

अदरक को कूट कर उसका रस निकल लें. अब इस रस को कानों में डालने से दर्द से राहत पाई जा सकती है. मुलहठी भी कान के दर्द में उपयोगी हैं इसे भी घी में भून कर रख ले. और बारीक पीस ले. जब भी कान में दर्द हो इसका उपयोग करे आपको जरूर आराम मिलेगा. विटामिन-सी का अपने आहार में सेवन करने से यदि कान में दर्द की शिकायत है तो आवश्य ही कान के दर्द से छुटकारा मिलता हैं. 50 ग्राम सरसों के तेल में दो चम्मच मूली का रस मिला लें. फिर इसे आग पर पकाएं। रस जलने के बाद जब तेल बच जाए तो इसे नीचे उतारकर धीरे धीरे कान में डालें। कान में दो-तीन बूंद गोमूत्र डालने से भी कान के दर्द में आराम मिलता है.

कालीमिर्च से दूर हो जाता है हकलाना

इन घरेलु उपायों से भी ठीक होता है पायरिया

चम्पी के होते है अनेक फायदे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -