हाल ही में पावरग्रिड कॉरपाेरेशन ऑफ इंडिया (PCI) ने ट्रांसमिशन लाइन को लेकर एक योजना को रूप दिया है. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत बंगाल और बिहार के बीच ट्रांसमिशन लाइन लगाई जाना है. इसके साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि इस योजना के तहत 800 करोड़ का खर्च कम्पनी पर किया जाना है. पावरग्रिड कॉरपाेरेशन ऑफ इंडिया के प्रबंधक के द्वारा ही सी जानकारी की पुष्टि भी की गई है. इस दौरान कॉर्पोरेशन ने यह भी बताया है कि कम्पनी के द्वारा पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच एक ट्रांसमिशन लाइन खड़ी की जाना है जिसकी लगत 800 करोड़ रूपये आना है.
इस दौरान यह बताया गया है कि बंगाल के राजारहाट से बिहार के पूर्णिया तक यह लाइन लगाई जाना है. इसके तहत NTPC की बिजली परियोजनाओं से यहाँ तक बिजली को लाया जाना है. जहाँ जानकारी में यह बात सामने आई है कि इस ट्रांसमिशन लाइन की क्षमता 450 मेगावाट रहेगी वही इसके निर्माण में 800 करोड़ रूपये लग जायेंगे. इसे लेकर यह भी कहा है कि इस लाइन को मार्च 2017 तक शुरू की जाना है.