पाकिस्तान में पहली बार खुलेगा ट्रांसजेंडर्स का स्कूल
पाकिस्तान में पहली बार खुलेगा ट्रांसजेंडर्स का स्कूल
Share:

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी रूढ़िवादी नीतियों से ऊपर उठता नजर आ रहा हैं. यहीं कारण हैं कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली ऐसी संस्था खुलने जा रही हैं जो ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शैक्षिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा. इस संस्था का उद्घाटन 15 अप्रैल को होन हैं. इसी के साथ पाकिस्तान में सामाजिक सुधार का एक बेहतरीन कदम देखने को मिलेगा. 

शुक्रवार को पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 15 अप्रैल को लाहौर में आसिफ शहजाद के तत्वावधान में जेंडर गार्जियन स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा, जो कि स्कूल के संस्थापक हैं. अखबार के मुताबिक, इस स्कूल का निर्माण अन्वेषण फ्यूचर फाउंडेशन नामक एक NGO द्वारा किया गया है.  ये गैर सकरारी संगठन इस्लामाबाद और कराची में इस स्कूल की दो अन्य शाखाएं 
भी खोलेगी. 

इन कोर्सेस की होगी स्टडी

इस स्कूल में फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलिंग कोर्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग के लिए क्रैश कोर्स कराये जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस स्कूल में 40 से ज्यादा छात्र पहले से ही पढ़ रहे हैं. शाहजाद ने बताया कि, 'स्कूल में 15 फैकल्टी सदस्य हैं, जिनमें से तीन स्वयं ट्रांसजेंडर समुदाय से हैं।' ट्रांसजेंडर समुदाय के 40 से अधिक छात्र पहले से ही स्कूल में प्रवेश ले चुके हैं.'

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में पहली बार किसी एक न्यूज चैनल ने एक ट्रांसजेंडर को न्यूज़ एंकर बनाया था. पाकिस्तान के प्राइवेट न्यूज चैनल कोहिनूर न्यूज  माविया मलिक नाम की एक ट्रांसजेंडर को न्यूज़ ऐंकर बनाया था. 

 

अमेरिका से मिली लताड़ पर भड़का पाकिस्तान, कहा- हम इज्जत के भूखें

अब स्पर्म डोनेट करने के लिए कम्युनिस्ट होना जरुरी....

वीडियो फीफा वर्ल्ड कप : नई तकनीक में गैर मौजूद रैफरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -