अब यात्रियों को नही होना पड़ेगा ट्रेन में खाने के लिए परेशान
अब यात्रियों को नही होना पड़ेगा ट्रेन में खाने के लिए परेशान
Share:

नई दिल्ली: जी हाँ अब आपको ट्रेन में शुद्ध और साफ़ खाने के लिए परेशान नही होना पड़ेगा. सरकार की नई योजना के तहत अब आपको ट्रेन में घर जैसा खाना उपलब्ध करवाया जायेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा, 'कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक (नाबार्ड) के साथ साझीदारी की है. इसके तहत किसानों के स्वयं सहायता समूह रेल यात्रियों को स्थानीय खाना मुहैया कराएंगे.' रेल्वे नें इस योजना को पायलट योजना नाम दिया हैं.

समझौते के अनुसार इस योजना के लिए कोंकण क्षेत्र के दो स्टेशन कुडाल और सावंतवाड़ी को पायलट परियोजना के लिए चिन्हित किया गया है. इस योजना के तहत यात्रियों को यात्रा के दौरान आइआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से खाने का आर्डर देना होगा. मनोचा ने आगे कहा कि इसी तरह की योजना केरल में भी शुरू की गई है. और बहुत ही जल्द देश भर में इस तरह की योजना शुरू की जाएगी.

गौरतलब हो की यह पायलट परियोजना 2016-17 के रेलवे बजट का हिस्सा है. बजट सत्र के दौरान रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों को घर के जैसा खाना परोसने का विकल्प देने की संभावना तलाशने की घोषणा की थी. और इसी के तहत रेलवे ने ई-कैटरिंग शुरू की है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -