style="text-align: justify;">बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करन जौहर को उम्मीद है की मोहित सूरी की नई फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का ट्रेलर सबको दमदार लगेगा. करन ने एक ट्वीट में लिखा, "मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' के दमदार और सम्मोहित करने वाले ट्रेलर देखे. जज्बातों या भावनाओं पर उनकी कमाल की पकड़ है. फिल्म में विद्या बालन, राजकुमार राव व 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी भी हैं.
दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट ने पूर्व में कहा था कि यह फिल्म संभवत: मोहित के करियर की सर्वश्रेष्ठ निर्देशित फिल्म होगी. आपको बतादे की इन दिनों करन अपना पूरा फोकस अपनी पहली लिड हीरो वाली फिल्म बॉम्बे वेलवेट पर दे रहे है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करन के साथ अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर दिखाई देंगे.