यूपी में दुखद हादसा, शौचालय की टंकी साफ करने उतरे 4 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवज़े का ऐलान
यूपी में दुखद हादसा, शौचालय की टंकी साफ करने उतरे 4 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवज़े का ऐलान
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दुखद हादसा हो गया है। आज यानी रविवार (28 मई) की सुबह घर की शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की जान चली गई। वहीं एक का नाजुक हालत में उपचार चल रहा है। इससे घर में मातम पसर गया। एंबुलेंस के वक़्त पर नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना पडरौना तहसील के ग्राम सभा बहोरा रामनगर की है। टोला खपरधिक्का के निवासी डा.नंदकुमार कुशवाहा अपने परिवार के सदस्यों के साथ शौचालय की टंकी सफाई के लिए भीतर घुसे हुए थे। सफाई के दौरान ही उसमें सभी की हालत खराब होने लगी। सभी को किसी प्रकार बाहर निकाला गया। जिसमें 2 लोगों की वहीं मौत हो गई। तीन लोगों को नाजुक हालत में पुलिस ने कोटवा सीएचसी भिजवाया, जहां उपचार के दौरान तीन में से दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया।

वहीं,  26 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामनरेश कुशवाहा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी भी हालात नाजुक बताई जा रही है। डीएम, एसपी ने मौका मुआयना कर परिवार वालों से जानकारी ली। प्रथम दृष्टया सभी की मौत टैंक के अंदर बनी जहरीली गैस की वजह से होने से बताया जा रही है।

'भारत को तोड़ने वालों को नहीं पढ़ाया जाएगा..', DU के सिलेबस से हटाया जाएगा अल्लामा इक़बाल का पाठ, सावित्रीबाई फुले होंगी शामिल

इंदौर फिर बनेगा नंबर-1: कलेक्टर, महापौर ने सफाईमित्रों संग लगाई झाड़ू, जमीन पर बैठकर किया नाश्ता

'भारत के नवनिर्माण और गरीब कल्याण के रहे पिछले 9 साल..', नए संसद भवन से पीएम मोदी का पहला संबोधन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -