नोटबंदी ने निकाली हवाला धंधे की हवा
नोटबंदी ने निकाली हवाला धंधे की हवा
Share:

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी के कारण हवाला का धंधा करने वाले लोगों की हवा निकाल कर रख दी है। इसके चलते हवाला धंधेबाजों का न केवल धंधा ठप हो गया है वहीं अधिकांश नामी गिरामी धंधेबाज गायब ही हो गये है। उन्हें यह डर सता रहा है कि कहीं वे चपेट में न आ जाये। लिहाजा हवाला कारोबारियों ने भूमिगत होना ही उचित समझा।

देश में हवाला के जरिये मालामाल होने वालों की कमी नहीं है, इनके धंधेबाजों पर सरकार की नजर तो है लेकिन अब इनके चेहरे पर पसीना आ गया है। जानकारी के अनुसार हवाला के धंधे में 80 प्रतिशत से अधिक गिरावट आंकी गई है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने खबर दी है कि नोटबंदी के बाद न केवल भ्रष्टाचारियों और बेनामी संपत्ति बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है और वे किसी भी तरह से अपनी जमा पूंजी को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे है।

बताया गया है कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों को यह पता लगाने के लिये कहा था कि नोटबंदी के बाद हवाला कारोबार के हाल क्या है। एजेंसियों ने खबर दी है कि हवाला कारोबारी भूमिगत हो गये है तथा कुछ तो देश छोड़ने की भी तैयारी में है।

हवाला के जरिये हेरोइन की तस्करी करने वाले पकड़ाए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -