कार का नाम Prius नहीं रख पायेगी टोयोटा
कार का नाम Prius नहीं रख पायेगी टोयोटा
Share:

भारत में जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा को एक बड़ा झटका लगा है, कपंनी का जापान और अन्य देशों में ‘Prius’ नाम का ट्रेडमार्क है लेकिन भारत में वह इस नाम से कार लांच नहीं कार पायेगी. दरअसल भारत में एक ऑटोपार्ट्स बनाने वाली कंपनी का नाम Prius ऑटो इंडस्ट्रीज है जिसने टोयोटा को कोर्ट में चुनौती दी थी. Prius ऑटो इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दीपक मंगल और संदीप वर्मा ने टोयोटा के खिलाफ केस जीत लिया है.

उल्लेखनीय है कि Prius टोयोटा की एक हाइब्रिड कार है, कम्पनी ने Prius ट्रेडमार्क को 2010 में भारत में रजिस्टर किया था जबकि भारत में  Prius ऑटो इंडस्ट्रीज 2002 से ही रजिस्टर्ड है. वह टोयोटा से पहले ही Prius ट्रेडमार्क का उपयोग कर रही ही. टोयोटा ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि भारतीय कंपनी ‘Prius’ शब्द का इस्तेमाल ना कर पाए, लेकिन उसे चुनौती देते हुई Prius ऑटो इंडस्ट्रीज ने कोर्ट से केश जीत लिया है. 

बता दें कि टोयोटा ने Prius ऑटो इंडस्ट्रीज के खिलाफ पहले ट्रायल कोर्ट में केश दर्ज किया था जहाँ असफल होने पार उसने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा किया था. वहाँ भी असफल होने पर टोयोटा ने सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा किया था, सुप्रीम कोर्ट में भी उसे हार ही मिली. 

2018 से बढ़ सकती है टोयोटा कारों की कीमत

इन कंपनियों की बिक्री में वृद्धि

टोयोटा ने की 13 फीसदी अधिक बिक्री

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -