भारत में लांच होने वाली है टोयोटा SUV rush कार, यह कार बहुत ही शानदार लुक में है और इसमें कई नई फीचर्स भी दिए गए है. नई रश के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में कार के डेशबोर्ड और डोर पैनल टू-टोन कलर डार्क और लाइट बीज ट्रिम में दिख रहे है.
इंडोनेशिया में 23 नवंबर को टोयोटा SUV rush कार को पेश किया जायेगा, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होगी. इस कार में सभी ट्रिम में एयर कंडिशनिंग यूनिट डिजिटल है. टॉप-एंड ट्रिम को 6 एयरबैग के साथ दिया गया है. इस कार में 7 लोग बैठ सकते है. कार के सेंटर कंसोल 7-इंच का होगा, रिवर्स पार्किग कैमरा के लिए डिस्प्ले भी है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है.
टोयोटा नई रश कार का मुकाबला होंडा की BR-V से होगा, जिसकी कीमत 9.05 लाख रुपये से शुरू है. इस कार में बड़ा रूफ रेल, बड़े विंडो और 16-इंच का एलॉय व्हील्स, बीआर-वी में अंडर-बॉडी क्लैडिंग, डीआरएल आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप, प्रोजेक्टर हैडलैंप और एलईडी दी गयी है.
2020 तक भारत में आएगी सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार