ट्रेडिशनल तकनीक से बनी लग्जरी सेडान सेंचुरी
ट्रेडिशनल तकनीक से बनी लग्जरी सेडान सेंचुरी
Share:

टोयोटा की लग्जरी सेडान सेंचुरी जिसे रिडिजाइन्ड करने और तराशने का काम हाथ से किया गया है महीने इसकी 50 यूनिट्स बेचने के टारगेट के साथ कपनी ने बेपर्दा कर दी है. टोयोटा कंपनी के फाउंडर साकिची टोयोटा के 100वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए ट्रेडिशनल तकनीक से बनी इस कार को कंपनी बेहद खास मान रही है.

इस बेशकीमती कार की अन्य खूबियों पर एक रिपोर्ट-

-इस सेडान में 5.0 लीटर V8 इंजन दिया गया है जो 430 hp की पावर जनरेट करता है
-इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है
-हाइब्रिड सिस्टम ने पुराने V12 मोटर को रिप्लेस किया गया 
- माइलेज 13.59 किलोमीटर प्रति लीटर का डडवा किया जा रहा है 
-यह कार मास मार्केट कारों से ज्यादा प्रीमियम होगी
-कार हाथो से 45 दिनों में तैयार की जाएगी जिसमे लग्जरी सेडान में कई सेफ्टी फीचर्स होंगे 
- टोयोटा सेंस पैक ,प्री-कोलिजन सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमेटिक लाइट्स जैसे फीचर भी इसमें है.  


- इंजन के शोर और वाइब्रेशन को लिमिटेड करने के लिए खास सिस्टम दिया गया है. 
- इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल लेग रेस्ट, मसाज सीट, 11.3 इंच वाला एंटरटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच टचपैड कंट्रोल मॉड्यूल 
-पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस
-ज्यादा बड़ा व्हीलबेस जो मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास के एक्सटेंडेड व्हीलबेस से 110 MM ज्यादा है 
- इसका मुकाबला फोर्ड मस्टैंग बुल्लिट से होगा.

महिन्द्रा थार से टक्कर लेगी फोर्स की ये एक्सट्रीम एसयूवी

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वो खबर जिसे आप जानना चाहते

सरकार देने वाली है इलेक्ट्रिक कारों पर झटका

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -