लग्जरी सेडान कार जैगुआर पर पोता गोबर, जानिए कारण
लग्जरी सेडान कार जैगुआर पर पोता गोबर, जानिए कारण
Share:

भारतीयों का कोई मुकाबला ‘जुगाड़’ टेक्नोलॉजी के मामले में नहीं है.  40 डिग्री वाली भीषण गर्मी में देश के कई इलाकों में मई की जहां पशु-पक्षी तो परेशान हैं ही, वहीं मनुष्यों पर भी भारी बीत रही है. ऐसे में जून-जुलाई में पारा 45 पार न कर जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. इस गर्मी से निबटने के लिए लोग तरह-तरह के ‘जुगाड़’ कर रहे हैं. मई-जून में महीने में जब कार के एसी भी फेल हो जाते हैं, ऐसे में एक शख्स ने कार को गर्मी से बचाने के लिए अनोखा जुगाड़ खोज निकाला. उस शख्स ने कार को गर्म होने से रोकने के लिए टोयोटा कोरोला कार को पूरी तरह से गाय के गोबर से पोत दिया. अपने फेसबुक पेज पर यह फोटो पोस्ट एनिमल हेल्पलाइन करुना फाउंडेशन ने की हैं.

Hero Maestro Edge 125 से Suzuki Access 125 कितनी है बेहतर, जानिए तुलना
 आप साफ देख सकत है फोटोग्राफ्स में कि पूरी तरह से गोबर से टोयोटा की प्रीमियम सेडान कार कोरोला अल्टिस को ढक दिया गया है. यहां तक कि कार की छत को भी गोबर से ढक दिया गया है. असल में गाय का गोबर उष्मा रोधी (इंसुलेटर) की तरह काम करता है और बाहरी वातावरण से आ रही उष्मा को कार के अंदर नहीं आने देता, जिससे कार का अंदर का वातावरण ठंडा बना रहती है.यह वजह है कि आज भी गांवों में घरों के बाहर गोबर का लेप कर दिया जाता है, ताकि घर ठंडे रहें. हालांकि किसी जैपनीज कार पर ऐसा पहली बार किया गया होगा. वहीं कार के फिनिशिंग वर्क को देख कर ऐसा लगता है कि उसे बड़ी सफाई से पूरी कार पर गोबर का लेप किया है. यहां तक कि फ्रंट ग्रिल और बंपर पर बड़ी सफाई से लेप हुआ है. वहीं स्पेस और पार्किंग सेंसर्स को पीछे के बंपर और डिक्की के बीच भी छोड़ा गया है.  

भारत में 2020 Kawasaki Ninja ZX-10R हुई पेश, ये होगी कीमत

एक सुपर लग्जरी जैगुआर कार के साथ इससे पहले भी ऐसा ही कुछ जुगाड़ किया गया था. जिसकी फोटोग्राफ्स भी सामने आई थीं. हालांकि जैगुआर पर गोबर का लेप नहीं किया गया था, लेकिन उसकी छत पर जुगाड़ किया गया था. कार के केबिन को ग्रीनहाउस इफेक्ट से बचाने के लिए लोग इस तरह के जुगाड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं.हैदराबाद के तेलंगाना में किसी शख्स ने गर्मी से बचने के लिए अपनी जैगुआर कार की छत पर फूस लगा दिया था. वहीं इस फूस को बड़े अच्छे ढंग से बांधा गया था ताकि फूस लगी रहे. सूरज की सीधे किरणें पड़ने पर फूस पर पानी डाल दिया जाता है, ताकि कार की छत ठंडी रहे. आमतौर पर गांवों में घरों की छतों से साथ भी ऐसा ही किया जाता है. वहीं कार का एसी भी बेहतर तरीके से काम कार की ठत पर फूस लगाने से करता है.

Royal Enfield पर दर्ज हुआ मुकदमा, इस कंपनी ने लगाया आरोप

भारत में Suzuki Gixxer SF 2019 हुई लॉन्च, ये है कीमत

Honda CR-V के अलावा इन कारों की खरीद पर मिलेगा 2 लाख रु का फायदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -