टोयोटा की नई कैमरी का जानिए कि‍तनी सुरक्षित है ये कार
टोयोटा की नई कैमरी का जानिए कि‍तनी सुरक्षित है ये कार
Share:

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के प्रेसि‍डेंट अकियो टोयोडा की कैमरी कार को ‘सेक्‍सी’ नाम दि‍या है। शि‍कागो ऑटो शो के दौरान टोयोटा ने नई कैमरी के अलावा करीब 50 कारों, ट्रक्‍स और एसयूवी को शोकेस कि‍या गया। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम 22 फरवरी तक चलेगी है।

टोयोटा ने अपने बयान में बताया कि‍ कैमरी बीते 15 साल से अमेरि‍का में बेस्‍ट सेलिंग कार है और दो साल से कार्स.कॉम की ‘मोस्‍ट अमेरि‍कन मेड’ कार माना गया है। इस कार को पहली बार शि‍कागो में शोकेस कि‍या गया है। कंपनी ने इस कार के लुक को रीडि‍जाइन कर इसके स्‍टाइल को अंदर और बाहर दोनों जगह बदला है।

कैमरी कार की इंजन तीन अलग-अलग इंजन के साथ दिखाया गया है। 2.5 लीटर चार सि‍लेंडर के साथ आठ स्‍पीड ऑटोमैटि‍क ट्रांसमि‍शन, 3.5 लीटर वी6 और इलेक्‍ट्रि‍क मोटर के साथ 2.5 लीटर चार सि‍लेंडर इंजन है। कार में टोयोटा का इनट्यून ऐप और मल्‍टीमीडि‍या सूट, नेवि‍गेशन, इन कार वाईफाई हॉट स्‍पॉट, प्रीमि‍यम ऑडि‍यो, हेड अप डि‍स्‍प्‍ले और टच स्‍क्रीन डि‍स्‍प्‍ले भी दिया गया है।

सेफ्टी का खास ख्‍याल रखते हुए टोयोटा की नई कैमरी को पेश किया गया है। प्री-कोलि‍जन सि‍स्‍टम के साथ पेडेस्‍ट्रि‍यन डि‍टेक्‍टशन, रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डि‍पार्चर अर्ल्‍ट, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनि‍टर, रीयर क्रॉस-ट्रैफि‍क अर्ल्‍ट, स्‍टेबि‍लि‍टी कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेक्‍स, रीयर व्‍यू कैमरा और 10 स्‍टैंडर्ड एयरबैग्‍स हैं। टोयोटा की 2018 कैमरी शेवरले मालि‍बू, फोर्ड फ्यूशन, होंडा एकॉर्ड, ह्युंडई सोनाटा, कि‍आ ऑप्‍टि‍मा, माज्‍डा 6, नि‍सान अल्‍टि‍मा, सुबारु लेगसी और फॉक्‍सवैगन पस्‍सात को टक्कर देने वाली हैं।

 

16 करोड़ की बुगाटी शिरॉन की एक कार को बनने में लगते हैं 6 माह, जानिए कैसे?

हमर कार से भी महंगा है यह लग्जरी ट्रैक्टर, जानिए इसके इंटीरियर के बारे में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -