Toyota Glanza का G MT  वर्शन लांच, ये फीचर्स बना रहे इसे ख़ास
Toyota Glanza का G MT वर्शन लांच, ये फीचर्स बना रहे इसे ख़ास
Share:

कारो की लॉन्चिंग के बीच टोयोटा की ये नयी कार लांच हुई जी हाँ टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) सुजुकी मोटो कॉर्प और टोयोटा मोटो कॉर्प के बीच पार्टनरशिप का पहला प्रॉडक्ट है। यह कार मारुति सुजुकी बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन है। इस कार को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह कार भारत में जून में लॉन्च हुई थी। लॉन्चिंग के बाद से इस कार की 11,000 यूनिट्स सेल की जा चुकी हैं। कंपनी ने अब इस कार का G MT वेरियंट लॉन्च किया है। यह कार 4 वेरियंट G MT (90PS माइल्ड हाइब्रिड), V MT (83 PS), G CVT (83 PS) और V CVT (83 PS) में लॉन्च की गई थी। अब इस कार का G MT वेरियंट 83 PS K सीरीज इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाले वेरियंट में K12N ड्यूलजेट इंजन दिया गया था।

इसके कीमत की अगर बार करे या पुराने वर्शन से कपरिसों की जाए तो यह नया वेरियंट ड्यूल इंजन वेरियंट से 23,000 रुपये सस्ता है। यानी इस वेरियंट की कीमत 6.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं।

इसके फीचर्स या चंगेस टी अगर बात की जाए तो टोयोटा ग्लैंजा अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गई है। कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 1.2-लीटर K12N माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ जी वेरियंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। दूसरा बिना माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के 1.2-लीटर का के-सीरीज इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन जी वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और वी वेरियंट के दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लैंजा में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं। ग्लैंजा का इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अुनरूप है।

टाटा ने Tiago Wizz का नया एडिशन किया लांच, जाने फीचर्स और कीमत

TVS ने लांच की Bluetooth टेक्नोलॉजी वाली बाइक, साथ मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

मंदी के चलते इन कारो में कंपनिया दे रही है भरी छूट, हुंडई देगा १ लाख की छूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -