पीएम मोदी करेंगे 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' में 15000 से ज्यादा कार्यक्रमों की शुरुआत
पीएम मोदी करेंगे 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' में 15000 से ज्यादा कार्यक्रमों की शुरुआत
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रातः 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ प्रोग्राम के राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे. इस प्रोग्राम में ब्रह्म कुमारियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित वर्ष भर चलने वाली पहलों का अनावरण किया जाएगा, जिसमें 30 से ज्यादा अभियान, 15,000 से ज्यादा समारोह एवं आयोजन सम्मिलित हैं. इस प्रोग्राम के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ब्रह्म कुमारियों की सात पहलों को हरी झंडी दिखाएंगे. इन पहलों में ‘मेरा भारत स्‍वस्‍थ भारत’ आत्‍मनिर्भर भारत: आत्मनिर्भर किसान, महिलाएं- भारत की ध्वजवाहक, शांति बस अभियान की शक्ति, अनदेखा भारत साइकिल रैली, यूनाइटेड इंडिया मोटर बाइक अभियान तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत हरित पहल सम्मिलित हैं.

वही मेरा भारत स्‍वस्‍थ भारत पहल में, मेडिकल कॉलेजों तथा हॉस्पिटल्स में विविध आयोजन तथा प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आध्यात्मिकता, कल्‍याण तथा पोषण पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. इन समारोहों में चिकित्सा शिविरों, कैंसर जांच, डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के लिए सम्मेलनों के आयोजन आदि सम्मिलित हैं. आत्मनिर्भर किसानों के तहत 75 किसान सशक्तिकरण अभियान, 75 किसान सम्मेलन, 75 सतत यौगिक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा किसानों के कल्याण के लिए ऐसी ही अनेक पहलों का आयोजन किया जाएगा.

वही इसके तहत महिला सशक्तिकरण तथा बालिका सशक्तिकरण के जरिए सामाजिक परिवर्तन पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. शान्ति बस अभियान की शक्ति में 75 शहरों तथा तहसीलों को सम्मिलित किया जाएगा तथा आज के युवा के सकारात्मक परिवर्तन के बारे में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. विरासत एवं पर्यावरण के बीच संबंध को रेखांकित करते हुए अनदेखा भारत साइकिल रैली का तमाम विरासत स्‍थलों पर आयोजन किया जाएगा. यूनाइटेड इंडिया मोटर बाइक अभियान माउंट आबू से दिल्ली तक आयोजित किया जाएगा तथा इसके तहत कई शहरों को सम्मिलित किया जाएगा.

8 महीने बाद एक दिन में 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस, इन दो राज्यों में सबसे ज्यादा नए मामले

गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, चार मंजिला इमारत में लगी आग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -