IPL2018 के पहले तक आईपीएल का विवादों भरा सफर
IPL2018 के पहले तक आईपीएल का विवादों भरा सफर
Share:

IPL2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से मुंबई के वानखेड़े में हो रही है. IPL का इतिहास शानदार खेल, खिलाड़ियों, रिकार्ड्स के आलावा विवादों से भी भरा पड़ा है. भारत की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल से जुड़े कुछ प्रमुख विवादों के बारे में जानिए एक साथ. 


-2008 में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच मैदान पर हुआ झगड़ा आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा 25 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच के दौरान हरभजन सिंह ने कथित रूप से श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद श्रीसंत को मैदान पर बच्चों की तरह रोते हुए देखा गया था, हालांकि इस ड्रामे के पांच साल बाद श्रीसंत ने यह दावा किया था कि वह पूरा किस्सा फिक्स था और उन्हें हरभजन ने चांटा नहीं मारा था
 
-अप्रैल 2008 में ललित मोदी को 470 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में अप्रैल 2010 में ललित मोदी को आईपीएल कमिश्नर पद से हटा दिया गया इसके अलावा फिक्सिंग के मामले में ललित मोदी का नाम लगातार सामने आता रहा है। उनकी आईपीएल से छुट्टी कर दी गई

-जून 2011 में दक्षिण अफ्रीका की चीयरलीडर गैब्रियाला पोस्कलेटो ने अपने ब्लॉग पर आईपीएल के खिलाड़ियों पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी उन्होंने अपने ब्लॉग पर साफ-साफ लिखा कि खिलाड़ी उन्हें गंदी नजरों से देखते हैं इस खुलासे ने खेल जगत में हलचल मचा दी

-सितंबर 2011 बीसीसीआई ने आईपीएल-5 से कोच्चि टस्कर्स की टीम को सस्पेंड कर दिया कोच्चि की टीम बीसीसीआई को सालाना दिए जाने वाला पैसा समय से नहीं चुका पाई जिस वजह से उसे सस्पेंड कर दिया गया यह फैसला लेने से पहले बीसीसीआई ने कोच्चि टस्कर्स की टीम को नोटिस भी भेजा था जिसका टीम के मालिकों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया

-14 मई 2012 एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दिखाया कि आईपीएल के 5 क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग और पैसे जाल में उलझे हुए हैं ये खिलाड़ी थे किंग्स इलेवन पंजाब के शलभ श्रीवास्तव, डेक्कन चार्जर्स के टी सुधींद्र, पुणे वॉरियर्स के मोहनीश मिश्रा, हिमाचल प्रदेश के रणजी खिलाड़ी अभिनव बाली और किंग्स इलेवन पंजाब के ही अमित यादव

-16 मई 2012 स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के ठीक बाद मुंबई और कोलकाता के मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम के अफसरों और सुरक्षाकर्मी से भिड़ पड़े शाहरुख खान उन पर गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप लगे इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान पर पांच साल तक स्टेडियम में घुसने पर पाबंदी लगा दी

-17 मई 2012 शाहरुख विवाद के बाद आईपीएल पर छेड़छाड़ का कलंक भी लगा दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक पार्टी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्शबैक पर एक अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगे ल्यूक पर महिला के मंगेतर की पिटाई का भी आरोप लगा मामला सामने आते ही ल्यूक को गिरफ्तार कर लिया गया था

-20 मई 2012 को मुंबई के जुहू इलाके में एक रेव पार्टी से 128 लोगों को हिरासत में लिया गया इस पार्टी से आईपीएल-5 के दो खिलाड़ियों को भी हिरासत में लिया गया स्पिनर राहुल शर्मा और तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी इस पार्टी से हिरासत में लिए गए जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया

-आईपीएल-6 में 16 मई 2013 राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंस गए ये खिलाड़ी थे एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चवान

-21 मई 2013 बॉलीवुड कलाकार विंदू दारा सिंह सट्टेबाजों के साथ रिश्ते के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार किए गए 24 मई को मयप्पन मुंबई पुलिस के सामने हाज़िर हुए, पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया

जावेद मियांदाद को खटक रहा दिनेश कार्तिक का छक्का

IPL 2018 : पंजाब की टीम का मददगार होगा ये कोचिंग स्टाफ

IPL2018 में शेनवार्न के कंधो पर बड़ी ज़िम्मेदारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -