गूगल लेकर आ रहा है टचस्क्रीन जींस, जिसमे होगी कॉल, मैसेज, चैट सुविधा
गूगल लेकर आ रहा है टचस्क्रीन जींस, जिसमे होगी कॉल, मैसेज, चैट सुविधा
Share:

सेन फ्रांसिस्को में गूगल द्वारा आयोजित किया गया सालाना I/O इवेंट हालहि में ख़त्म हुआ है.दो दिवसीय इस आयोजन में गूगल ने हाई टेक्नोलॉजी के साथ कई बेहतरीन सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किये.तकनीक पर काफी लम्बे समय से काम कर रही कंपनी गूगल ने फैब्रिक का हाथ थाम लिया है.हां दोस्तों खबर काफी रोचक है की गूगल अब लिवाइस के साथ मिल कर अपने कस्टमर्स के लिए जीन्स बनाएगी.इस जीन्स में कई विशेषताए होगी जिसमे टच स्क्रीन के साथ ऑपरेटिंग की सुविधा भी होगी.

गूगल को हर कोई सर्च इंजन के लिए ही जानता है.70 % यूज़र्स  गूगल का इस्तेमाल करते है.लेकिन अब वो अमेरिका की जींस बनाने वाली कंपनी लिवाइस्ट्रॉस के साथ मिलकर क्लोथिंग और फैशन में भी अपना हाथ आजमाने जा रहा है.और ये दोनों मिल कर स्मार्ट फैब्रिक बनाने की कोशिश कर रहे है.गूगल ने अपने इस नए प्रोजेक्ट का नाम 'जैक्वार्ड' होगा.स्मार्ट फैब्रिक का नाम सुनते ही लोगो के मन में कई सवाल उठते है जैसे इस फैब्रिक का क्या उपयोग होगा एवं इसका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है.तो जानिये स्मार्ट जीन्स और इस प्रोजेक्ट के बारे में हमारे साथ विस्तार से.

प्रोजेक्ट और टीम 

स्मार्ट डिवाइस के नाम से आपको अपना हाई टेक स्मार्ट फ़ोन,लैपटॉप और अन्य सभी गैजेट्स एक साथ ध्यान आजाते है लेकिन कोई भी ये नहीं सोचेगा की फैब्रिक भी स्मार्ट हो सकता है. लेकिन आपकी सोच से परे गूगल ने लेविस के साथ मिल कर स्मार्ट फैब्रिक टर्म को सच कर दिया है.गूगल अपने स्मार्ट फैब्रिक प्रोजेक्ट के लिए अपनी टीम के साथ काम आकर रहा है और गूगल ने इसे नाम दिया है "जैक्वार्ड".इस प्रोजेक्ट का नाम करघा की खोज करने वाले फ्रांसीसी नागरिक के नाम पर रखा गया है.इस प्रोजेक्ट पर कंपनी की छोटी सी टीम एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स (ATAP) काम कर रही है.कंपनी की ये टीम बड़े इनोवेशन और सेल्फ ड्राइविंग कार जैसे प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुकी है.जो काफी सफल भी रहे है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -