'तेरे बिना मैं कुछ नहीं माँ, तू ही है मेरे हर दर्द की दवा'
'तेरे बिना मैं कुछ नहीं माँ, तू ही है मेरे हर दर्द की दवा'
Share:

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि माँ की हमारी ज़िंदगी में क्या अहमियत है. ऐसे में मदर्स डे का दिन माँ का होता है और इस दिन माँ के लिए कुछ ख़ास करना सभी का सपना होता है. ऐसे में अगर आप अपनी माँ को दिल छू लेने वाले एसएमएस या कविता भेजते हैं तो यह भी उनके लिए कम नहीं होगी. तो आइए जानते हैं कुछ कवितायेँ और एसएमएस जो आप अपनी माँ के लिए कार्ड में लिखकर या मेसेज करके दे सकते हैं.  


* मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारो
सुबह आंख खुली तो देखा 
सर मां के कदमों में था. 

* फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी मां अच्छी लगती है...
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी मां को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है...

* घुटनों से रेंगते-रेंगते, कब पैरों पर खड़ा हुआ
तेरी ममता की छांव में, जाने कब बड़ा हुआ

* काला टीका दूध मलाई, आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूं हर जगह, मां प्यार ये तेरा कैसा है...
सीधा-साधा, भोला-भाला, मैं ही सबसे अच्छा हूं,
कितना भी हो जाऊं बड़ा, मां मैं आज भी तेरा बच्चा हूं...

* मंज़िल दूर और और सफर बहुत है,
छोटी-सी ज़िंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘मां’ की दुआओं में असर बहुत है
हैप्पी मदर्स डे.

* मां तो जन्नत का फूल है, 
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
मां की हर दुआ कबूल है,
मां को नाराज करना
इंसान तेरी भूल है,
मां के कदमों की मिट्टी
जन्नत की धूल है...

* लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो हमसे कभी खफा नहीं होती

'माँ की कसम' बॉलीवुड की फिल्मों के इन डायलॉग्स को सुनकर आपका मदर्स डे बन जाएगा स्पेशल

हाँ हाँ सब तोड़ दो..' ये है देसी माँ के वो डायलॉग जो हर एक घंटे में सुनने को मिल जाते हैं

Mothers Day : अपनी माँ के साथ शेयर करें बॉलीवुड के ये गाने जो देंगे सुकून

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -