भिलाई स्टील प्लांट के पास आया  बवंडर, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
भिलाई स्टील प्लांट के पास आया बवंडर, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
Share:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) में छोटे से बवंडर का वीडियो सामने आया है. इसे  Tornado बोलते है.  इस बवंडर का प्रभाव देख कर आस पास के लोग भयभीत हो चुके है. जब बवंडर देखा गया तब जमीन की धूल गोल घेरे में आसमान में जाने लग गई है. जिसकी ऊंचाई आसमान तक थी. हालाकिं कुछ वक़्त में ही बवंडर शांत हो गया है. 

दरअसल, दुर्ग (Durg) जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र (Steel Plant) के गेट नंबर 1 पर ये बवंडर देखने के लिए मिला है. इस वीडियो को रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी HP चंद्रा ने साझा किया है. उन्होंने कहा है की 29 मार्च को छत्तीसगढ़ में भारी गर्मी पड़ी है. इसलिए एक छोटा सा बवंडर देखा जा चुका है. इसके आलावा उन्होंने इस बवंडर के प्रभाव के बारे में भी सूचना दी है. 

 

ये बवंडर छोटा था: उन्होंने कहा है कि बवंडर इतना शक्तिशाली होता है कि कार को भी खींचकर आकाश में बहुत ऊंचाई तक लेकर जा सकता है. ये जल राशि में आ रहा है. इसे water spout कहा जाता है. जलराशि की वस्तुएं उपर पहुंचकर नीचे गिरती हैं. जिसकी वजह से लोगों को बैठे बिठाए मछलियां भी खाने के लिए मिल जाती है.  कुछ दिन पूर्व पंजाब के फाजिल्का जिले में भी बवंडर देखने के लिए मिल गया था. ये काफी खतरनाक बवंडर था. क्योंकि इस तूफान ने बुकैनवाला गांव में तबाही भी मचा दी थी, जिससे उस इलाके के कई घरों को भारी नुकसान हुआ था. साथ ही कई लोग इस बवंडर से जख्मी भी हुए थे.

रणजीत मंदिर में सजी जानकीनाथ की हवेली, 800 किलो फूलों से हुआ श्रृंगार

आखिर किस वजह से लोग घरों के बाहर लगा रहे 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' वाला पोस्टर

पाकिस्तान से शिफ्ट होगा Asia Cup, जानिए कहाँ खेला जाएगा टूर्नामेंट?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -