टोरेटो ने लांच किया नया वायरलैस स्पीकर
टोरेटो ने लांच किया नया वायरलैस स्पीकर
Share:

दिल्ली:  कैनेडा की इलैक्ट्रिक कंपनी टोरेटो ने अपने नए थम्प साउंड बार को बाजार में उतार दिया है. जिसके बारे में कंपनी ने एक जानकारी शेयर की है कंपनी का कहना है कि यह एक  पोर्टेबल डिवाइस है. जिसे यूजर्स कही भी अपने साथ ले जा सकते है. और गाने सुन सकते है और इसका मज़ा ले सकते है. 

 

बता दें की कंपनी ने इसकी कीमत 3499 रुपए रखी है. कंपनी का कहना है कि इसको बडी ही अासानी से आप ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन से कनैक्ट कर सकते है. थंप साउंडबार ब्ल्यूटुथ 4.3/एयूएक्सध्यूएसबी/टीएफ कार्ड और एयूएक्स-इन तथा एफएम जैसे फीचर दिए डाले गए है. इसके अलावा आप इसमें मैमोरी कार्ड डालकर मनपसंद गाने सुन सकते है और चैनल्स पर चल रहे गानों को सुनने का मज़ा उठा सकते है.

इन सब फीचर्स के अलावा यह वायरलैस साउंडबार काफी इनोवेटिव है और स्टायलिश के साथ-साथ यह स्लीक भी है. कंपनी ने इसमें पावर देने के लिए 2000एमएएच की बैटरी लगाईं है, इसमें पावर की खपत भी कम होती है. कंपनी का कहना है कि इस वायरलैस साउंडबार को एक बार चार्ज कर तीन घंटे तक उपयोग में लाया जा  सकता है. इस साउंड बार में दो शक्तिशाली स्पीकर्स डाले गए है. 

वीवो के इस शानदार फोन की कीमत में हुई कटौती

सैमसंग लाने वाला है पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन

जल्द आएगा भारत में Nokia X6

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -