अगर आपने डीजल इंजन के रख रखाव में की लापरवाही तो, सुधराने में लग सकती है पूरी महीने की कमाई
अगर आपने डीजल इंजन के रख रखाव में की लापरवाही तो, सुधराने में लग सकती है पूरी महीने की कमाई
Share:

यह तो आप भी जानते होंगे कि माइलेज के मामले में डीजल कारें किफायती होती हैं वही इनकी मेंटेनेंस थोड़ी महंगी साबित होती है. वैसे आज कल तो कई एडवांस्ड डीजल इंजन आ चुके हैं जो जेब पर उतने भारी नहीं पड़ते. लेकिन अक्सर देखनें में आता है कि लोग डीजल इंजन की मेंटेनेंस कराते समय अक्सर लापरवाही बरतते हैं जिसकी वजह से गाड़ी के इंजन को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. आइये जानते हैं डीजल कार की सही मेंटेनेंस कैसे की जाती है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से  

Hero Maestro Edge 125 की कीमत में आया उछाल, ये है लेटेस्ट प्राइस

फ्यूल फिल्टर : डीजल इंजन में फ्यूल फिल्टर का काम बहुत जरुरी होता है. यह पूरे फ्यूल को फिल्टर/साफ़ करता है। अगर आप इसे तय समय पर साफ नहीं करेंगे तो इसमें कचरा जमा हो जाएगा, जिससे आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही इन्हें नियमित अंतराल पर चेंज करवा लें. यह बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं होता। काफी हद तक यह इंजन को सुरक्षित भी रखता है.

Suzuki : इन पावरफुल बाइक का नही है कोई मुकाबला, ये है कीमत

इंजन की साफ-सफाई : अक्सर देखने में आता है कि इंजन पर काफी धूल-मिट्टी जमा हो जाती है. क्योकिं हमारे देश में मौसम बदलते रहते हैं.इंजन पर जमा ये धूल-मिट्टी कफी हद तक इंजन को नुकसान पपहुंचा सकती है. इसलिए संसय-समय पर इंजन किसी कपड़े या ब्रश से जरूर साफ़ करें.

Suzuki की इन बाइक्स और स्कूटर ने जुलाई माह में भारतीय मार्केट में हुई प्रदर्शित

एयर फिल्टर फ्यूल : फिल्टर की तरह एयर फिल्टर की भी सफाई बेहद जरूरी है, साथ ही समय-समय पर इसकी जांच करते रहें. अगर इन्हें बदलने की जरुरत लगें तो तुरंत बदल लें. साफ एयर फिल्टर की वजह से इंजन के बाकी पार्ट्स भी अच्छे से काम करेंगे.

Modi 2.0 : सड़क हादसे में पीड़ित परिवार को मिलेगा भारी मुआवजा

ऑयल चेंज : डीजल इंजन से ऑयल और ऑयल फिल्टर बदलना भी जरुरी है. इंजन को सही रखने के लिए लुब्रिकैंट का इस्तेमाल करते रहें. जब भी आपको लगे कि यह तेल काला हो गया है उसे तुरंत बदल दें. इतना ही नहीं यदि इंजन ऑयल कम हो रहा हो तो टॉपअप करवा लें, इस बात पर जरूर ध्यान दें की अगर बार-बार ऑयल काल पड़ रहा हो तो उसे नजरअंदाज बिलकुल न करें

TVS लाएगा इलेक्ट्रिक और BS6 टू-वीलर्स, ये है अन्य सुविधा

रेगुलर कूलैंट चेक करें :  पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन जल्दी गरम होता है. ऐसे में कूलैंट का काम ज्यादा बढ़ जाता है. साथ ही कूलैंट की मात्रा भी सही रहनी चाइये. इसलिए इंजन में कूलैंट को समय-समय पर चेक करते रहें और जरुरत के समय कूलैंट डलवा लें. यह भी ध्यान रखें कि कहीं इंजन से कूलैंट लीक तो नहीं हो रहा है. अगर ऐसा है तो उसे जल्द ठीक करवाएं. कूलैंट के कम होने पर इंजन को भारी नुकसान होता है. 

Steelbird : ये हेलमेट सिर को रखेगा ठंडा, रोशिनी के मुताबिक बदलेगा रंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -