भारत में लग्जरी कारों की डिमांड में पिछले कुछ सालों में बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में अमर उजाला में एक स्टोरी प्रकाशित हुई थी, जिसमें महिलाओं के पास भी फैरारी, लैंबोर्गिनी जैसी करोड़ों की कीमत वाली स्पोर्ट्स कारें हैं. वहीं जब लोग गाड़ियों को खरीदने में लाखों खर्च कर देते हैं, तो ऐसी शानदार कारों के साथ नंबर भी यूनीक होना चाहिए. यही वजह है कि लोग वीआईपी नंबर खरीदने के लिए लाखों खर्च करने से गुरेज नहीं करते. आगे हम बताने वाले है देश की सबसे महंगी नबंर प्लेट्स के बारे मे विस्तार से
Bajaj Pulsar 150 की अप्रैल के महीने मे सेल्स मे हुई इतनी बढ़ोत्तरी
राहुल तनेजा जो जयपुर के रहने वाले है कि कहानी फर्श से अर्श पर पहुंचने की है. कभी ऑटोरिक्शा चालक रहे राहुल तनेजा ने 7 साल में अपनी मेहनत के बल पर न केवल करोड़पति बन गए, बल्कि उन्होंने 4 गाड़ियों की नंबर प्लेट के लिए 40 लाख रुपये खर्च कर दिए. राहुल का शुरू से ही एक नंबर से खास लगाव है. उनके मोबाइल और लैंड लाइन के अंतिम सात नंबर और कारों के नंबर भी एक ही हैं. इसी वजह से राहुल की चारों गाड़ियों के नंबर भी 1 है. राहुल का कहना है कि उन्हें 1 नंबर से खासा लगाव है और जिंदगी में नंबर एक पर ही रहना है. रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए 16 लाख रुपये खर्च राहुल ने जैगुआर XJ लग्जरी सेडान की किए.
भारत में Honda Activa 5G कई खासियतों के साथ हुई पेश
बिजनेस मैन और किसान जगजीत सिंह चहल मोहाली से तालुक रखते है उन्होने अपनी कार की नंबर प्लेट लेने के लिए लाकों रुपये खर्च कर दिए. चहल ने टोयोटा लैंड क्रूजर के लिए हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 17 लाख रुपये खर्च किए. जगजीत सिंह को '1' नंबर से बेहद लगाव है और उनका मानना है कि ये उनका लकी नंबर है. यहां तक कि उनके घर का नंबर, फार्म हाउस का नंबर, और मोबाइल का नंबर भी 1 नंबर के साथ खत्म होता है. उनके पास लग्जरी कारों का काफिला है,, रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 सभी का है.
'महेंद्र सिंह धोनी' TVS की इस बाइक के बने पहले ग्राहक
केएस बालगोपाल जो केरल के बिजनेसमैन है ने अपनी Porsche 718 Boxster स्पोर्ट्स कार के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए. इस कार की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है. इतने रुपयों में तो ब्रेजा जैसी एसयूवी आ सकती हैं। पेशे से तिरुवनंतपुरम में फार्मासूटिकल डिस्ट्रिब्यूटर केएस बालगोपाल ने इसी साल अपनी पसंदीदा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 31 लाख रुपये की बोली लगाई।. नंबर की बोली 500 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक पहुंच गई, जिसके बाद उन्होंने 31 लाख रुपये का भुगतान किया, जिसमें 30 लाख रुपये बोली की राशि और एक लाख रुपये एप्लीकेशन की फीस थी. बालगोपाल ने इससे पहले इन्होंने रजिस्ट्रेशन नंबर KL-01CB-1 के लिए 19 लाख रुपये खर्च अपनी Toyota Land Cruiser के किए थे.
Bajaj अपनी इस आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कर रहा टेस्टिंग
भारत में Honda CB Shine हुई पेश, ये होगी कीमत
भारत में Aprilia Storm 125 का फर्स्ट लुक आया सामने, ये है लॉन्च डेट