सेना से हुई मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर ढेर

श्री-नगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर की मौत हो गई. आतंकी कमांडर के ऊपर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा था. उसे मार कर सेना ने बड़ी सफलता हासिल की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत आतंकी इरशाद गनी श्रीनगर से दक्षिण में करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित पुलवामा के काकापोरा इलाके का रहने वाला था.

उसने जून 2013 में हैदरपोरा में 8 सैन्यकर्मियों की हत्या की थी और सेना और पुलिस पर कई दूसरे हमले किये थे. पुलिस ने इरशाद को मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था. पुलिस को काकापोरा इलाके के बेगम बाग गांव में आतंकियों के होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने उस इलाके पर कारवाही की और मुड़भेड़ में इरशाद मारा गया.

2011 से फरार था इरशाद :- आतंकी इरशाद गनी 2011 से ही आतंकी हमले कर रहा था. इरशाद का नाम कई मुठभेड़ों के सिलसिले में सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अपनी कार्यवाही तेज कर दी थी.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -