महमूद के विशिष्ट अंदाज ने दिलाया किंग ऑफ कॉमेडी का दर्जा
महमूद के विशिष्ट अंदाज ने दिलाया किंग ऑफ कॉमेडी का दर्जा
Share:

महमूद अली एक भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक थे अपने विशिष्ट अंदाज,हाव-भाव और आवाज से लगभग पांच दशक तक दर्शको को हंसाने और गुदगुदाने वाले महमूद ने फिल्म इंडस्ट्री में किंग ऑफ कॉमेडी का दर्जा हासिल किया। पांच दशकों से दर्शकों के चहेते रहे महमूद अली ने लगभग 300 फिल्मों में एक्टिंग कर लोगों को हँसाया है, इसके पहले उन्हे ये कह कर मना कर दिया गया था की 'ना तो वह एक्टिंग कर सकते हैं और ना ही एक्टर बन सकते हैं'। महमूद अभिनेता और नृत्य कलाकार मुम्ताज़ अली के नौ बच्चों में से एक थे, मुमताज अली बाम्बे टाकीज स्टूडियो में काम किया करते थे।

महमूद का जन्म आज ही के दिन 29 सितम्बर 1933 को मुंबई में हुआ था बाल कलाकार से हास्य अभिनेता के रूप मे स्थापित हुए इस कलाकार ने काफी संघर्ष का सामना किया। महमूद घर की जरूरत को पूरा करने के लिए लोकल ट्रेनो में टॉफिया बेचा करते थे। बचपन के दिनों से ही महमूद का रूझान अभिनय की तरफ था इस बीच महमूद ने कार ड्राइव करना सीखा और निर्माता ज्ञान मुखर्जी के यहां बतौर ड्राइवर काम करने लगे क्योंकि इसी बहाने उन्हें मालिक के साथ हर दिन स्टूडियो जाने का मौका मिल जाया करता था। जहां वह कलाकारों को करीब से देख सकते थे। महमूद ने गीतकार गोपाल सिंह नेपाली, भरत व्यास, राजा मेंहदी अली खान और निर्माता पी.एल. संतोषी के घर पर भी ड्राइवर का काम किया।

महमूद ने संघर्ष करना जारी रखा,जल्द ही उनकी मेहनत रंग लायी और 1958 में फिल्म 'परवरिश' में उन्हें एक अच्छी भूमिका मिल गयी। इस फिल्म में महमूद ने राजकपूर के भाई की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें एल वी प्रसाद की फिल्म 'छोटी बहन' में काम करने का मौका मिला जो उनके सिने करियर के लिये अहम फिल्म साबित हुई। इस फिल्म से उन्हें 6000 रुपये मिले। इस फिल्म की सफलता के बाद बतौर एक्टर महमूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गये। महमूद ने बाद में अपना स्वयं का प्रोडक्शन हाउस खोला उनकी कुछ प्रमुख फ़िल्में थीं - पड़ोसन, गुमनाम, प्यार किए जा, भूत बंगला, बॉम्बे टू गोवा, सबसे बड़ा रूपैया, पत्थर के सनम, अनोखी अदा, नीला आकाश, नील कमल, कुँवारा बाप आदि। महमूद को करियर मे तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया कई फिल्मों में अपने पार्श्व गायन से भी श्रोताओ को दीवाना बनाया वे 23 जुलाई 2004 को इस दुनिया से रुखसत हो गए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -