जन्मदिन : ऋषि दा अपने गुरु बिमल रॉय के हाथों हार गए थे
जन्मदिन : ऋषि दा अपने गुरु बिमल रॉय के हाथों हार गए थे
Share:

बेहद पसंदीदा और मशहूर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी उनके और अन्य कलाकारों के लिए गॉडफादर के समान थे उनकी फिल्म "चुपके चुपके" मे मजेदार कहानी, चुस्त पटकथा, बेहतरीन संवाद और उम्दा अभिनय था। इस सबके साथ ऋषिदा का बिल्कुल त्रुटिरहित निर्देशन बस, और क्या चाहिए एक सदाबहार फिल्म के लिए जिसे जितनी बार देखो, बोर होने का सवाल ही नहीं रहता। भारत को सत्यकाम, चुपके चुपके, आनंद, अभिमान, गुड्डी, गोलमाल, बावर्ची और नमक हराम जैसी फिल्में देने वाले ऋषिकेश मुखर्जी को प्यार से ऋषि दा भी कहा जाता था। ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 30 सितम्बर 1922 को कोलकाता के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।

कोलकाता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद कुछ समय के लिए गणित तथा विज्ञान पढ़ाया। परन्तु फिल्मों का शौक होने के कारण उन्होंने जल्द ही बी.एन सिरकार के लिए कैमरामेन का काम करने लगे। इसके बाद उन्होंने बिमल राय के साथ दो बीघा जमीन और देवदास में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया।हिन्दी फिल्मजगत में अपने अविस्मरणीय योगदान के लिए ऋषिकेश मुखर्जी को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1999 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया। वर्ष 2001 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार तथा 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते मगर बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड ऋषि दा अपने गुरु बिमल रॉय के हाथों हार गए।

ऋषिकेश के पहले एडिटिंग गुरु थे सुबोध मित्तर,जो फिल्मी गलियारों में कैंची दा के नाम से मशहूर दे उनका काम था फिल्मों की एडिटिंग यानी कांट छांट करना इसीलिए उन्हें कैंची दा कहकर पुकारते थे।अपने अंतिम समय में ऋषिकेश मुखर्जी क्रोनिक रेनाल फेल्योर नामक बीमारी से पीडित थे जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 27 अगस्त 2006 को अपनी अंतिम सांस ली। अमिताभ ने दिग्गज गायक मुकेश को याद करते हुए कहा, "मुकेश और उनकी मधुर आवाज मुझे काफी पसंद थी। उनके गाये गानों के शब्द, धुन आज भी मेरे जहन में हैं। आज के समय में ऐसे गाने सुनने के लिए नहीं मिलते हैं।" 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -