आज ही के दिन हुआ था चौरीचौरा काण्ड, जानिए 4 फ़रवरी का इतिहास

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 4 फ़रवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

04 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:-
1628- शाहजहां को आगरा का सम्राट घोषित किया गया था.
1783- इटली के कैलब्रिया में 4 फरवरी को इतना विनाशकारी भूकंप आया, जिसमें लगभग 50 हजार व्यक्तियों की जान चली गई.
1797- इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में 4 फरवरी को भीषण भूकंप आया, जिसमें करीब 41 हजार व्यक्तियों की मौत हो गई.
1881- लोकमान्‍य तिलक के संपादन में दैनिक समाचार पत्र 'केसरी' का पहला अंक में आया था.
1920- 4 फरवरी लंदन और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली विमान सेवा की शुरुआत हुई.
1922- भारत के स्वतंत्रता आंदोलन समय हुआ चौरीचौरा काण्ड हुआ.
1944- भारत की सातवीं आर्मी बर्मा पर जपान ने हमला किया था.
1948- RSS ने रिज़र्व बैंक की राष्ट्रीयता पर बैन लगा दिया.
1948- श्रीलंका ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ.
1953- भारत पाकितान के बीच कश्मीर के मुद्दे पर पहली बार बात हुई थी.
1990- एर्नाकुलम को भारत का सबसे पहला शिक्षित राज्य घोषित किया था.
1998- अफगानिस्तान में 4 फरवरी को भीषण भूकंप आया जिसमें लगभग 4 हजार से अधिक व्यक्तियों की जान चली गई.
2004- दुनिया को बदलने वाली सोशलनेटवर्किंग साइट फेसबुक को मार्क ज़ुकेरबर्ग ने लांच किया था.
2009- बाबा रामदेव को उनकी सेवाओं के लिए इंडियन अकादमी ऑफ एक्यूप्रेशर विज्ञान के द्धारा लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्ममानित किया गया.
2014- सत्या नडेला को दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ नियुक्त किया गया.

04 फरवरी को जन्मे व्यक्ति:-
* सोवियत संघ के राष्ट्रपति क्लिमेंट बोरोशिलोव का 4 फरवरी, 1881 को जन्म हुआ था.
* मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एम.ए.अय्यंगार का 4 फरवरी 1891 को जन्म हुआ था.
* 1909 में बल्लेबाज़ और भारतीय अंपायर का विदर्भा में जन्म हुआ था.
* 1922 में मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी का जन्म हुआ था.
* 1924 में भारत के नवें उपराष्ट्रपति कोचेरिल रमन नारायण का जन्म हुआ था.
* 1938 में देश के मशहूर कथक कलाकार बिरजू महाराज का जन्‍म हुआ था.
* 1974 में भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जन्‍म हुआ था.
* भारत के प्रसिद्द गायक संदीप आचार्य का 4 फरवरी, 1984 को जन्म हुआ था.

04 फरवरी को हुए निधन:-
* 34 में भारत के देशभक्त मधुसूदन दास का निधन हुआ था.
* भोपाल रियाासत के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान का भी 4 फरवरी, 2002 को निधन हो गया.
* 1974 में प्रसिद्ध गणितज्ञ सत्येन्द्र नाथ बोस का निधन हुआ था.
* 2001 में क्रिकेटर पंकज रॉय का निधन हुआ था.
* 2002 में प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता भगवान दादा का निधन हुआ था.
* महिला लेखक बानो कुदसियाने 4 फरवरी , 2017 को अपनी अंतिम सांस ली.

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने का डॉक्यूमेंट तैयार, कायर हिन्दुओं के लिए शुरू हुआ ‘ऑपरेशन बुकलेट’

'आत्मदाह कर लेंगे', हरिद्वार में UP सरकार ने चलवाया बुलडोजर तो भड़के संत

बदला गया इस जगह का नाम, अब कहलाएगा 'जगदीशपुर'

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -