भारत- पाक बातचीत पर फैसला आज
भारत- पाक बातचीत पर फैसला आज
Share:

नई दिल्ली : भारत - पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर आगे बढ़ने या नहीं बढ़ने को लेकर आज फैसला होगा. इससे पहले इस्लामाबाद से जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के कई लोगों को पकड़े जाने की खबर आई है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि संगठन के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को भी पकड़ा गया है या नहीं.

बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बैठक लगभग 2 घंटे चली. इसके बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आज (14 जनवरी ) दोपहर तक पेरिस से वापस आने पर ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा. उसके बाद वार्ता पर निर्णय लिया जाएगा.

आप को बता दें कि बुधवार शाम इस्लामाबाद से खबर आई थी कि अजहर, उसके भाई और उसके खूंखार आतंकवादी संगठन JEM से जुड़े कई लोगों को पकड़ा है और उनके ऑफिस भी सील कर दिए गए हैं. पठानकोट हमले में JEM के शामिल होने आशंका जताई गई है. भारत ने JEM पर कार्रवाई की मांग करते हुए उसे प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता से जोड़ दिया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -