शनि दोष के लिए हनुमान जी का उपाय
शनि दोष के लिए हनुमान जी का उपाय
Share:

अगर आप शनि दोष से पीडि़त हैं तो मंगलवार के दिन काली उड़द व कोयले की एक पोटली बनाएं. इसमें एक रुपए का सिक्का रखें. इसके बाद इस पोटली को अपने ऊपर से उसार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें और फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जप करें इससे शनि दोष का प्रभाव कम हो सकता है.

मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें. किसी शांत एवं एकांत कमरे में पूर्व दिशा की ओर मुख करके लाल आसन पर बैठें. स्वयं लाल या पीली धोती पहनें. अपने सामने चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करें. चित्र के सामने तांबे की प्लेट में लाल रंग के फूल का आसन देकर श्रीहनुमान यंत्र को स्थापित करें. यंत्र पर सिंदूर से टीका करें और लाल फूल चढ़ाएं. मूर्ति तथा यंत्र पर सिंदूर लगाने के बाद धूप, दीप, चावल, फूल व प्रसाद आदि से पूजन करें. सरसों या तिल के तेल का दीपक एवं धूप जलाएं.

दोनों हाथ जोड़कर हनुमानजी का ध्यान करें- और  इस  मात्र  का  जाप  करे 

ऊँ रामभक्ताय नम:. ऊँ महातेजसे नम:

ऊं कपिराजाय नम:. ऊँ महाबलाय नम:.

ऊँ दोणाद्रिहराय नम:. ऊँ सीताशोक हराय नम:.

ऊँ दक्षिणाशाभास्कराय नम:. ऊँ सर्व विघ्न हराय नम:.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -