सीमा पर शांति बनाने के लिए भारत-पाक के बीच रखी गई फ्लेग मीटिंग
सीमा पर शांति बनाने के लिए भारत-पाक के बीच रखी गई फ्लेग मीटिंग
Share:

श्रीनगर. बार बार सीमा पर घुसबैठ और फायरिंग के चलते सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर शांति बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर फ्लैग मीटिंग रखी गई. डिफेंस पीआरओ एस. एन. आचार्य ने जानकारी दी कि फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों ने सीजफायर तोड़े जाने, आम नागरिकों पर हमले, सीमा पर जासूसी और घुसपैठ रोकने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. आपको बता दे की पूरे एक साल के बाद दोनों देशों के बीच ब्रिगेड कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर रखी गई.

इस दौरान एक बार फिर भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर को लागू करने पर हामी भरी है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर क उलंघन किया जा रहा है. इसके चलते दोनों देशों के सीमा पर बसे हुए गांवों के लोगों की जान जा रही है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान ने इस साल करीब 250 और सितंबर में 23 बार भारतीय पोस्टों पर बमबारी और फायरिंग की है. इसी महीने दिल्ली में हुई BSF-PAK रेंजर्स की डीजी लेवल मीटिंग के बावजूद भी सीमा पार से होने वाली फायरिंग नहीं रुक रही है. भारत-पाक के बीच पिछली फ्लैग मीटिंग जनवरी 2014 में रखी गई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -