बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए नितीश ने लिखा जेटली को पत्र
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए नितीश ने लिखा जेटली को पत्र
Share:

पटना : बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देने की बात कही है. उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा है की केंद्र सरकार को इस बात को स्वीकार करना चाहिए. इससे बिहार का विकास होगा और साथ ही भारत का भी विकास होगा. नीतीश ने गुरुवार को इस पत्र की एक प्रति मिडिया के समक्ष पेश की. जिसमे उन्होंने कहा की बिहार के लिए घोषित किये गए 25 हजार करोड़ रूपए के पैकेज में 1 लाख आठ हजार करोड़ पहले से चली आ रही योजनाओ का हिस्सा है.

साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है की यह पैकेज अगले पांच वर्ष में दिया जायेगा या ज्यादा समय लगेगा. और इस कारण बिहार के विकास में भी देरी होगी. इस लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लेना चाहिए. साथ ही राज्य के विकास के लिए राज्य में उद्द्योग धंधो को लगाया जाना जरुरी है. उन्होंने कहा को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से कर में कई तरह की छूट मिलेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा निवेशक बिहार की और आकर्षित होंगे. जिससे विकास में तेजी आएगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -