जारी हुए तमिलनाडु कक्षा 12 के परिणाम, यहाँ करें चेक
जारी हुए तमिलनाडु कक्षा 12 के परिणाम, यहाँ करें चेक
Share:

तमिलनाडु कक्षा 12 के परिणाम आ चुके हैं. जी हाँ, तमिलनाडु कक्षा 12 के परिणाम 2020 आज यानी 16 जुलाई, 2020 को आ चुके हैं. वहीं सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर परिणाम लिंक को उपलब्‍ध करवा दिया है. आपको बता दें कि इस साल तमिलनाडु कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 92.34% दायर किया गया है. वहीं TN 12 परीक्षा 2 मार्च, 2020 को भाषा के पेपर के साथ शुरू हुई थी. इसके अलावा पुराने पाठ्यक्रम और नये पाठ्यक्रम दोनों के लिए परीक्षा एक ही दिन शुरू हुई थी. आपको पता ही होगा तमिलनाडु कक्षा 12 परीक्षा का मूल्यांकन 27 मई को शुरू हुआ था. जी दरअसल इस साल, TN कक्षा 10, 11 और 12 बोर्ड परीक्षाओं की अवधि 30 मिनट बधाई गई थी. इसके अलावा छात्रों को दो-ढाई घंटे के बजाय परीक्षा लिखने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था. वहीं बोर्ड ने छात्रों से अनुरोध लेने के बाद परीक्षा की अवधि बढ़ाने का का अहम निर्णय लिया था. आइए बट्टे हैं कहाँ से चेक किये जा सकते हैं TN 12th result 2020 
 के र‍िजल्‍ट.

TN 12th result 2020 के रिजल्ट कहाँ चेक करें - तम‍िलनाडु बोर्ड ने (TN Board) 12वीं का पर‍िणाम (class 12 results) आध‍िकार‍िक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जारी कर दिया है. आपको बता दें कि बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट के अलावा छात्र अपना TN 12th result 2020 पर‍िणाम इन दो वेबसाइट्स पर चेक किये जा सकते हैं.


http://results.nic.in/
http://dge2.tn.nic.in/

ऐसे चेक करें अपना र‍िजल्‍ट - इसके लिए सबसे पहले TN DGE की वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं. अब इसके बाद होमपेज पर द‍िये गए ल‍िंक “HSE II Year result” पर क्‍ल‍िक करें. अब आप अपना रोल नंबर और जन्‍म त‍िथ‍ि एंटर करें. submit बटन प्रेस करें. इसके बाद आप देखेंगे कि आपका TN 12 result 2020 स्‍क्रीन पर आ जाएगा. अब आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्र‍िंटआउट लें सकते हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर पहुंचा तमिलनाडु, एक दिन में मिले 4496 नए केस

स्मारक नहीं बनेगा जयललिता का निवास, इस बारे में विचार कर रही सरकार

कोरोना: तमिलनाडु सरकार ने दी बुजुर्गों पर बीसीजी टीके के प्रभाव की टेस्टिंग को मंजूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -