तृणमूल सांसदों के स्टिंग का मामला पहुंचा आचार समिति में
तृणमूल सांसदों के स्टिंग का मामला पहुंचा आचार समिति में
Share:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के खिलाफ हुए स्टिंग ऑपरेशन का मामला अब संसद की आचार समिति के पास पहुंच चुका है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मामले की जांच का जिम्मा आचार समिति को दिया है। इसके अध्यक्ष बीजेपी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी है।

इस घूस लेते हुए स्टिंग के सामने आने के बाद बीजेपी, कांग्रेस व सीपीएम ने एक स्वर में जांच की मांग की थी। इसके बाद ही महाजन ने प्रश्नकाल खत्म होते ही मामले को आचार समिति के पास भेज दिया। 2005 में भी समिति ने घूस लेने वाले एक स्टिंग ऑपरेशन के मामले में 11 सांसदों को बर्खास्त कर दिया था।

हांलाकि लोकसभा अध्यक्ष के इस फैसले का तृणमूल ने विरोध किया है। टीएमसी के सांसद सुगाता रॉय ने कहा कि ये एकतरफा फैसला है और यदि ऐसा रोज होता है, तो कोई भी सदस्य किसी का भी स्टिंग कर सकता है और उस स्टिंग के लिए जांच बिठा दी जाएगी। उन्होने कहा कि वो आडवाणी का पूरा सम्मान करते है और जाहिर तौर पर वो सही फैसला लेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -