तृणमूल सांसदों ने काली शाॅल ओढ़कर कर किया नोट बंदी का विरोध

नई दिल्ली : मोदी सरकार का तानाशाही नहीं चलेगा, अमीरों की संसद, कुछ इस तरह की आवाज़ आज सुबह संसद का सत्र प्रारंभ होने के बाद संसद भवन परिसर से आ रही थी। यहां पर कुछ लोग काले रंग की शाॅल ओढ़कर विरोधी नारे लगा रहे थे। इनके हाथों में तख्तियां थीं जब लोग इनके पास पहुंचे तो जानकारी मिली कि ये तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं।

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए 500 रूपए और 1000 रूपए के नोट बंद करने के नियम को लेकर विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस जमकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो प्रारंभ से ही इस नियम का विरोध कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया था।

अब संसद का सत्र प्रारंभ होते ही तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। इन सांसदों ने जहां काली शाॅल ओढ़ रखी थी, वहीं इनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर केंद्र सरकार के विरोध में संदेश और नारे लिखे गए थे।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -