अगर आपका मेटाबोलिक रेट कम है तो इन उपायों से कर सकते है वेट लोस्स, जाने
अगर आपका मेटाबोलिक रेट कम है तो इन उपायों से कर सकते है वेट लोस्स, जाने
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है metabolic rate कम होने पर भी वेट लोस्स करने के साथ ही बेली फैट कम करने के असरदार हेल्थ टिप्स।  बेली फैट कमर के आस-पास की चर्बी हेल्थ के लिए बहुत खराब होती है. महिलाओं में जहां यह लुक को खराब करती है वहीं डायबिटीज, हार्ट रोग और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के खतरे को बढ़ाती है. बेली फैट किसी को एक दिन में नहीं होता है. यह कई सालों में धीरे-धीरे बढ़ता है. कुछ लोगों में यह खाने की आदत की वजह से तो कुछ लोगों में पूरे दिन बैठे रहने से होती है. बेली फैट का मुख्य कारण अनहेल्दी फूड और आलसी जीवनशैली को माना जाता है. वेट लॉस करना कभी भी आसान काम नहीं होता है. बेली फैट बर्न करना सबसे मुश्किल काम होता है. कई बार बेली फैट कमजोर मेटाबॉलिज्म की वजह से बहुत धीरे-धीरे कम होता है. जिन लोगों का मेटाबॉलिक रेट कम होता है उनको वजन कम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिटनेस एक्सपर्ट्स और डाइट एक्सपर्ट्स जब भी वजन कम करने की सलाह देते हैं, तो वो सबसे पहले मेटाबॉलिक रेट को बेहतर करने की सलाह देते हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है कि कमजोर मेटाबॉलिक रेट वालों के लिए तेजी से वजन कम करना संभव नहीं है. इसके लिए कुछ कारगर उपाय करके वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है. वजन घटाने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि आप अपनी डाइट में कैलोरी काउंट पर विशेष ध्यान दें. बेली फैट कम करने के लिए आप जितनी कैलोरी रोजाना बर्न करते हैं उससे कम कैलोरी वाली डाइट लेते हैं, तो पेट की चर्बी आसानी से कम होती है. इसके लिए आपको हेल्दी डाइट प्लान की जरूरत होगी, इस डाइट प्लान में कैलोरी की मात्रा कम होने के साथ पोषक तत्वों और विटामिन की मात्रा ज्यादा होगी. जब मेटाबॉलिक रेट कम होता है तो वजन कम करना कठिन होता है. खासकर बेली फैट कम करने के लिए डाइट प्लान के साथ एक्सरसाइज का चयन बेहद जरूरी होता है. फिटनेस एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेली फैट कम करने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज सबसे ज्यादा जरूरी होती है. इसके अलावा हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग भी बेली फैट कम करने में मदद करती है. ये दोनों तरह की एक्सरसाइज करने से मेटाबॉलिक रेट भी बेहतर होता है.

इन आसान टिप्स से एक महीने में घटाए अपना बढ़ता हुआ वजन, जाने

अपने डाइट में शामिल करे एवोकाडो , मिलेंगे कई स्वस्थ लाभ, जाने

वजन बढ़ने में हमेशा रखना चाहते है कण्ट्रोल तो इन चीजों का अवश्य करे सेवन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -