स्किनी पैन्ट्स पहनने का रखती है शौक तो अपने बॉडी शेप के हिसाब से ऐसे करे स्टाइल
स्किनी पैन्ट्स पहनने का रखती है शौक तो अपने बॉडी शेप के हिसाब से ऐसे करे स्टाइल
Share:

अपने-अपने बॉडी टाइप के मुताबिक स्किनी पैंट्स चुनने के बाद बारी आती है कि किस जगह स्किनी पैंट्स को कैसे स्टाइल किया जाए। यहां आपको बता रहे हैं, ऑफिस में स्किनी पैंट्स पहनने के तरीकों के बारे में।

श्रग और स्किनी पैंट्स: स्किनी पैंट फिटेड होती है, इसलिए कोई भी लूज़ या ओवर साइज़ आउटफिट फंकी लुक देता है। अगर आप स्किनी पैंट्स के साथ टाइट टॉप या शर्ट पहनेंगी तो न आप उसमें आराम महसूस कर पाएंगी और न ही कैज़ुअली घूम पाएंगी। अगर आपके पास कोई ओवर साइज़ शर्ट या टी-शर्ट नहीं है तो श्रग या लेयर पहनें। इससे बहुत ही कमाल का लुक और बोहो फील आएगा। श्रग कैरी कर आप महसूस कर पाएंगी कि आप कैज़ुअल आउटिंग पर हैं। इसके लिए ध्यान रखें कि श्रग मौसम के मुताबिक ही चुनें।

शर्ट या लॉन्ग कुर्ते के साथ स्किनी पैंट: फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के ब्रेकअप सॉन्ग में आपने अनुष्का शर्मा का रेड लॉन्ग कुर्ता और टाइट फिटेड जींस वाला लुक देखा होग। ये लुक काफी लड़कियों को पसंद आया था और आज भी ट्रेंड में बना हुआ है। आप भी स्किनी पैंट के साथ कोई लॉन्ग कुर्ता ट्राय कर सकती हैं या फिर कैज़ुअल शर्ट भी बेहतर ऑप्शन हो सकती है। इन दोनों में से जो भी कैरी करें, अपने बालों को खुला छोड़कर मैसी लुक दें। फुटवेयर में बूट्स या फिर जूती ट्राय कर सकती हैं। ये लुक काफी कूल लगेगा।

शर्ट के साथ स्किनी पैंट्स: ऑफिस में जब भी स्किनी पैंट्स शर्ट के साथ कैरी करें तो शर्ट को टक-इन जरूर करें। पैरों में पम्प्स या फिर हाई हील्स ही पहनें। शर्ट के साथ मिनिमल जूलरी से भी लुक को एक्सेसराइज़ करें, जैसे- रिंग, नेकचेन, स्टड्स और घड़ी। चेहरे पर भी लाइट ऑफिस मेकअप करें और बालों को अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल करें।

टॉप के साथ स्किनी पैंट्स: इसमें शर्ट की तरह टॉप को टक-इन नहीं किया जा सकता, लेकिन टॉप चुनते वक्त ध्यान रखें कि ये न ज्यादा छोटा हो और न ज्यादा लॉन्ग। स्किनी पैंट्स के साथ ऑफिस में टॉप पहनने का सही तरीका उसकी लेंथ ही है। आप चाहें तो एक ब्लेज़र भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी स्टाइलिश लगेगा। एक्सेसरीज़ के साथ ऑफिस का मिनिमल मेकअप एंड हेयर स्टायलिंग करना न भूलें। फुटवेयर में आप बेलीज़ पहन सकती हैं। 

टी-शर्ट के साथ स्किनी पैंट्स:अगर आपके ऑफिस में टी-शर्ट पहन सकते हैं तो इसे स्किनी पैंट्स के साथ जरूर पहनें। बशर्ते, टी-शर्ट लूज़ हो, क्योंकि लूज़ या ओवर साइज़ टी-शर्ट्स अलग ही स्टाइलिश लुक देती हैं। इस स्किनी पैंट और ओवर साइज़ टी-शर्ट के साथ आप चाहें तो ब्लेज़र भी पहन सकती हैं। लुक को जितना मिनिमल रखेंगी, वह उतना ही कूल लगेगा। आप सिर्फ घड़ी पहनें और कैनवस शूज़ या फिर फंकी शूज़ कैरी करें। हाई पोनीटेल या फिर मेसी जूड़ा बनाएंगी तो काफी अच्छी लगेंगी।

इस फेस्टिव सीजन में फैशन एंड स्टाइल में ये कलर्स है चलन में, जाने

शादी के लिए फुटवियर खरीदने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों का रखे ख्याल

हाइट कम होने से न हो परेशान इन स्टाइलिंग टिप्स से आप भी दिख सकती है कॉंफिडेंट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -