चेहरे से तिल को हटाने के आसान उपाय
चेहरे से तिल को हटाने के आसान उपाय
Share:

खूबसूरत चहेरा हर किसी को पसंद आता है. लेकिन वहीं चेहरे पर अनगिनत तिल हो तो आपका चेहरा थोड़ा सा भद्दा दिखने लगता है. इसी को दूर करने के उपाय हम बताने जा रहे हैं. हालाँकि आपको इसके लिए कुछ बड़ा काम नहीं करना है बस कुछ देसी तरीके अपनाने हैं. यहाँ कुछ ऐसे अनुभवी तरीके अपना कर इनसे छुटकारा पा सकते हैं. तो आइये जानते है कुछ खास घरेलु टिप्स जिनसे तिलों को चहेरे से हटा सकते है. 

सेव का सिरका -  रात को सोते समय पहले चेहरे को अच्छे से धो ले  और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज करने के बाद इसे रात भर लगा रहने दें. सुबह उठ कर चेहरे को धो लें. यह विधि रोजाना करने से तिल जड़ से खत्म हो जाएंगे.

लहसुन का पेस्ट - लहसुन की एक या दो कली का पेस्ट बनाये और इसे तिल की जगह पर लगाए.  इसके बाद इस पर एक बैंडेड लगा ले.  रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. यह विधि तिल हटाने में बहुत कारगार मानी जाती है.

नमक और प्याज़ का पेस्ट - एक प्याज, और थोड़ा नमक ले. प्याज को छीलकर और पीस कर इसका पेस्ट बना ले  और फिर इसमें छोटा चम्मच नमक मिला कर तिल वाली जगह पर रख ले. यह विधि दिन में कम से कम दो या तीन बार करने से  फायदा होता है.  

आयोडीन - चेहरे से तिल हटाने में आयोडीन भी बहुत कारगर है. आयोडीन की सिर्फ एक बूँद तिल की जगह पर रख ले. लेकिन ध्यान रहें कि कुछ लोगों में आयोडीन से तेज जलन भी हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो आयोडीन को चेहरे से हटा ले.

केले का छिलका - केले के छिलके का एक टुकड़ा ले और इसके अंदर वाला हिस्सा तिल पर रख कर ऊपर से बैंडेड रख लीजिये. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. इस विधि से तिल जड़ से सूख कर निकल जाता है.

बालों में शैम्पू करने का तरीका ही बनता है हेयर डैमेज की परेशानी

इस कारण होता है आपकी अंडरआर्म्स में कालापन, ये हैं उपाय

स्पा आपको रिलैक्स करता है लेकिन जान लें इसके नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -