Eyeliner से अपनी आँखों को इस तरह बनाएं अट्रैक्टिव
Eyeliner से अपनी आँखों को इस तरह बनाएं अट्रैक्टिव
Share:

आईलाइनर आपको आँखों को खूबसूरत बताता है. लेकिन सही तरीके से लगाना जरुरी है. अगर ये ख़राब हुआ तो आपके लुक को बर्बाद कर सकता है. आईलाइनर एक ऐसा जादू है जो आपके लुक को बदल देता है और आपको कान्फीडेंट बना है. लेकिन इसको लगाने के लिए सही तरीके हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं इससे आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं.

सिंगल स्ट्रोक - ये हमेशा से ट्रेंड में रहता है, ऑफिस या कॉलेज जाना है तो सिंगल स्ट्रोक लगाए ये फॉर्मल लुक देता है. अगर आप शॉपिंग पर जा रहे है तो ये परफैक्ट च्वॉइस है. आप काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपकी आँखे छोटी है तो लाइनर को थोड़ा मोटा लगाना चाहिए और किनारों तक फैलाएं. 

डबल लाइनर - अगर आप नाइट फंक्शंस मे जा रहे है तो ये लुक एकदम परफैक्ट है. इसमें आंखों के किनारे दो लाइनें लगाते हैं. एक ऊपर की पलकों से और दूसरी नीचे की कोल लाइन से. लास्ट मे पलक पर इसे थोड़ा पंख जैसा आकार दें.

कलर्ड आईलाइनर - कलर्स के आईलाइनर भी काफी ट्रेंड मे हैं. इसे आप अपने ड्रैस के साथ मैच करके लगाए हैं. इससे आपकी आंखें आकर्षक, अट्रैक्टिव और मॉर्डन दिखेगी.  

इंकी ब्लैक आईलाइनर - ब्लैक आईलाइनर आंखें मे बहुत खूबसूरत दिखता हैं ये फैलता भी नहीं है. इसे आप स्कैच की तरह इस लाइनर को आसानी से लगा सकते है.  

व्हाइट आईलाइनर - व्हाइट आईलाइनर ड्रॉमैटिक लुक देता है. व्हाइट आइलाइनर डल और थकी आंखों में चमक लाता है और खूबरूरत बनाता है. ब्लैक आईलाइनर के साथ व्हाइट लाइनर लगाएं. लास्ट मे हल्का बलैक टच दें. 

फोटोजेनिक लुक पाने के लिए इस तरह करें मेकअप

ऐश्वर्या से सीखें बच्चे का खास ख्याल रखने के कुछ खास टिप्स

दुल्हन बनने जा रही हैं तो अपनाएं शहनाज़ हुसैन वाली ये ब्यूटी टिप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -