नैचुरली पिंक लिप्स पाने के लिए करे ये उपाय, जाने
नैचुरली पिंक लिप्स पाने के लिए करे ये उपाय, जाने
Share:

हर किसी की ख्वाइश होती है की लघुबसुरत लिप्स हो इस बात को तो आप भी मानेगी की रुखे होंठ बहुत बदसूरत दिखते हैं और कभी-कभी उन पर बहुत दर्द भी हो जाता है. रुखे होठ होने का मुख्य कारण किसी तरह की एलर्जी, विटामिन की कमी, निर्जलीकरण, धूम्रपान, कठोर मौसम और सूरज की किरणों को माना जाता हैं. लेकिन अगर आप अपने रुखे होठो को की तरफ ध्यान नही देगी और उन्हें वैसे ही छोड़ देगी तो कुछ समय बाद आपके रुखे होठ आपके लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकते हैं. अगर आप सही समय पर इनका इलाज नही करती है तो आपके होठों से खून भी आ सकता हैं.

लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए उनका ख्याल रखना पढता है जैसे कि  अगर आप भी रुखे होठों की समस्या से पीड़ित हैं और आप सोच रही है क आप रुखें होंठो को सही करने के लिए किसी ऐसे तरीके का प्रयोग कर सकती है जो एक बार में ही आपके होठो को सही कर सकता है तो ऐसा कोई उपचार नही हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने होठो को मॉश्चराइज करना होता जिससे आपके होठ हर समय मुलायम बने रहे. क्सर ये देखा गया है जब होठ फटने लगते है तो कई लोग उन्हें हर समय लिकिंग करने लगते हैं. लेकिन अगर आप हर समय अपने होठो को लिकिंग करते रहेगे तो उससे आपके होठों को किसी भी तरह की राहत नही मिलेगी. बल्कि यह आपके फटे होठों के लिए और ज्यादा नुकसानदायक हो सकता हैं. इनता ही नही इसे कई बार आपके होठों पर कट भी पड़ जाता हैं.

साथ ही ये भी ध्यान रखे कि  अपने होठों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे पहले उन पर से डेड स्किन को हटा लें. आप इसके लिए लिप स्क्रब का प्रयोग कर सकती हैं. लिप स्क्रब बनाने के लिए आप एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच शहद मिला कर एक मिश्रण तैयार कर लें. उसके बाद इस मिश्रण को हल्के हाथो से आपने होठों पर लगाए इससे आपके होठों पर मौजूद डेड स्किन हट जाएगी.

आलू से चेहरे में लाये निखार, सुंदरता में लगेंगे चार चाँद

पपीते का मास्क स्किन को क्लियर और बेदाग़ बनाने के लिए

फेस्टिवल सीजन ये फैशन ट्रेंड्स है इन, आप भी रहे अपडेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -