Chin पर हो रहे पिम्पल से ऐसे पाएं निजात
Chin पर हो रहे पिम्पल से ऐसे पाएं निजात
Share:

चेहरे पर लाली या रोजेसी (Rosacea) की वजह से ठुड्डी पर पिम्पल हो जाते हैं. ये थोड़े अजीब लगते हैं और कई बार आपको दर्द भी देते हैं. ऐसे में पको क्या करना चाहिए इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके बारे में एक्सपर्ट कहते हैं, एक्ने आप के चेहरे पर कहीं भी हो सकता है और अक्सर ठीक होने के बाद भी त्वचा पर काले धब्बे छोड़ जाता है. माथे पर होनेवाले पिम्पल फंगस इन्फेक्शन, बैक्टीरिया या डैन्ड्रफ की वजह से होते हैं. 
 
ठुड्डी या चिन पर पिम्पल होने की समस्या कई महिलाओं को अक्सर झेलनी पड़ती है. ऐसे में डॉ कहते हैं ठुड्डी पर एक्ने कई कारणों से हो सकता है जैसे हार्मोनल इम्बैलेंस और पीसीओडी (polycystic ovary syndrome) या रोजेसी(Rosacea) इसीलिए इन सब को कंट्रोल करना भी काफी ज़रूरी है. डर्मटालजिस्ट से बात करके आपकी समस्या का सही कारण का पता लगाया जा सकेगा. 

इसके अलावा आप कुछ घरेलु तरीके भी अपना सकते हैं. रोजेसी(Rosacea) या लाल निशान उभरने की समस्या से बचने के लिए आपको चाय और कॉफी जैसे गर्म पेय पदार्थों की मात्रा कम करनी होगी. साथ ही डायट में थोड़े बदलाव और अधिक तरल पदार्थ लेने से ठुड्डी पर होने वाली इस समस्या से राहत मिलेगी.

सप्ताह में एक बार मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं. इससे आपके ऑयल ग्लैंड्स की सक्रियता कम हो सकेगी. साथ ही ब्लड प्युरिफिकेशन के लिए भी कुछ आसान और सुरक्षित तरीके अपनाने से इस समस्या से बचाव किया जा सकेगा.

स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के लिए फ़ायदेमंद हैं ये विटामिन्स

आँखों को और भी खूबसूरत बनाता है ग्लिटर, ऐसे करें इस्तेमाल

पार्लर जाने का नहीं है समय तो घर में अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -