अब बेझिझक पहने ऑफशोल्डर कपडे, इस तरह अंडरआर्म होगी  साफ़
अब बेझिझक पहने ऑफशोल्डर कपडे, इस तरह अंडरआर्म होगी साफ़
Share:

महिलाये अपने अंडर आर्म्स के लेकर काफी चिंतित रहती है. कई बार क्रीम के इस्तेमाल वो काली हो जाती हैं . ऐसे में सीओ स्लीव लेस कपडे भी नहीं पहन पाती. लेकिन आप घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपनी अंडरआर्म को गोरा बना लेंगे. इसे बाद अपन स्लीव लेस, बैकलेस ऑफ शोल्डर सभी तरह केकपड़े पहन पाएंगी और बिना किसी शर्मिंदगी के.
 
* शेव न करे : अंडरआर्म्स के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स‍िंग ही करें. इससे बाल काफी अंदर से निकल जाते हैं और साथ में डेड-सेल्स भी हट जाते हैं, जिससे त्वचा साफ हो जाती है.

*बेसन, दही, नींबू और हल्दी का लेप : अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए बेसन, दही, नींबू और हल्दी का पैक बना लें. इसे प्रतिदिन 15 से 20 मिनट तक अंडरआर्म्स पर लगाए.

*आलू के टुकड़े : नहाते समय आलू के टुकड़े काटकर अंडरआर्म्स में रगड़ें. इससे कालापन कम होगा.

*डियोडोरेंट का कम इस्तेमाल : इसके अधिक इस्तेमाल से भी अंडरआर्म्स में कालापन आ जाता है. फिटकरी से अंडरआर्म्स की सफाई करने से बदबू कम हो जाती है.

*चंदन और गुलाब जल: चंदन और गुलाब जल के पेस्ट को लगाने से भी अंडरआर्म्स का कालापन कम होता है.

चेहरे के रिंकल को कम करेगी गाजर, अपनाएं ये तरीका

पैरों को साफ़,सुंदर और मुलायम बनाएंगे ये घरेलु टिप्स

क्या आपके भी घुटने और कोहनी हैं डार्क, तो इन उपाय से बनाएं उन्हें साफ़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -