लेगिंग पहन रही हैं तो ना करें ये गलतियां, भद्दा बन सकता है लुक

लेगिंग पहन रही हैं तो ना करें ये गलतियां, भद्दा बन सकता है लुक
Share:

जब बात फैशनेबल और कंफर्टेबल आउटफिट की आती है तो इसमें डेनिम का नंबर सबसे पहले आता है. लेकिन इन दिनों डेनिम के साथ-साथ लेगिंग्स भी गर्ल्स और लेडीज के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है. लेगिंग लड़कियों को कम्फर्ट देती है जिसके चलते लड़कियां इसे कैरी करना पसंद करती हैं. लेकिन इन्हें पहनने के कुछ रूल्स हैं और लेगिंग पहनते वक्त आपको इनका पालन करना चाहिए ताकि आप लेगिंग पहनते वक्त फैशन से जुड़ी कोई गलती न कर दें. लेगिंग पहनना ही है तो आपको  इन बातों का खास ध्यान देना होगा कि आपके ये गलतियां ना हो.  

क्रॉप टॉप के साथ लेगिंग बिलकुल न पहनें. ये देखना में बिलकुल अच्छा नहीं लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लेगिंग्स बेहद सॉफ्ट मटीरियल से बने होते हैं और आपकी बॉडी और स्किन से चिपक जाते हैं. लिहाजा क्रॉप टॉप संग लेगिंग पहनने से आपके कर्व्स जरूरत से ज्यादा विजिबल होंगे जो शायद आपको अच्छा न लगे.

चूंकि लेगिंग्स आपकी स्किन और बॉडी से चिपक जाती है, लिहाजा अगर आप ऐसी पैंटी या अंडरवेअर पहनेंगी जिसकी हेमलाइन लेगिंग के ऊपर से नजर आ रही हो तो इससे न सिर्फ असहज महसूस करेंगी बल्कि यह देखने में भी बेहद अजीब लगेगा और आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा.

आपकी लेगिंग, चूड़ीदार की तरह नहीं दिखनी चाहिए. आप ऐसी लेगिंग पहनती हैं जो ऐंकल यानी टखने के पास आकर इकट्ठा हो रही है और चुन्नट बना रही है तो वह देखने में अजीब लगेगा. लिहाजा ऐसी लेगिंग खरीदें जिसकी लेंथ आपके पैरों के हिसाब से एकदम सटीक हो.

आपकी लेगिंग भले ही ब्लैक या किसी न्यूट्रल कलर की हो लेकिन उसे ब्राइट कलर के टॉप के साथ बिलकुल न पहनें. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्राइट टॉप के साथ लेगिंग पहनने से आपका लुक मिसमैच लगेगा. साथ ही बॉडी हगिंग टॉप पहनने से परहेज करें. लेगिंग के साथ हमेशा लूज टॉप पहनना ही सही रहता है.

महिलाओं को करवाना चाहिए रूटीन चेकअप, इन बिमारियों का चलता है पता

माइग्रेन के दर्द से पाएं छुटकारा, अपनायें घरेलु तरीका

दिनभर लैपटॉप के सामने करते हैं काम तो ऐसे रखें आँखों का ख्याल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -