इस तरह बचा सकते है पानी में गिरे स्मार्टफोन को
इस तरह बचा सकते है पानी में गिरे स्मार्टफोन को
Share:

हमे अगर सुकून से जीना हिअ तो बहुत सारी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। और आजकल तो इंसान खुद से ज्यादा अपने स्मार्ट फ़ोन को बचाने में लगा रहता है। जी हाँ,हम बात करते हैं अपने स्मार्ट फ़ोन के केयर की। कभी कभी ऐसा होजाता है कि हम कुछ कर रहे हो और फ़ोन में अचानक से पानी में गिर जाता है। ऐसे में हमे कुछ नही सूझता कि क्या करें। कई बार उसे सुधारने के लिए देना पड़ता है। जिसमे बहुत समय चला जाता है। तो हम लाएं हैं आपके लिए कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अपने फ़ोन में पानी से बचा सकते हैं। तो जानिये वो तरीके और सेफ रखें अपने फ़ोन को।

1. जितना जल्दी हो उतना जल्दी फ़ोन को पानी से बाहर निकालें। पानी की अधिकता की वजह से आपका मोबाइल शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है।

2. जितनी जल्दी हो बैटरी को फ़ोन से बाहर निकालें। बैटरी को निकाल कर उसे और फोन को किसी साफ़ कपड़े से पोंछ लें।

3. सिम कार्ड बाहर निकालें। जब तक फ़ोन सुख ना जाये तब तक सिम ना लगाएं।

4. अनप्लग एक्सटर्नल डिवाइसेस। मोबाइल को किसी गैजेट्स से या इअर फोन से कनेक्ट कर रखा हो, तो उसे हटायें। अगर स्क्रीन गार्ड लगा रखा हो, तो उसे भी हटा दें।

5. अगर वेक्यूम क्लीनर हो तो उसका उपयोग करें। कम से कम बीस मिनट उसे वैक्यूम क्लीनर से सुखाएं और उससे दुरी बनाए रखें।

6. हेयर ड्रायर को यूज़ ना करें। वैक्यूम क्लीनर ना हो तो हेयर ड्रायर का यूज़ ना करें। इससे वो पानी निकलेगा बल्कि उसमे और पानी जा सकता है।

7. प्लास्टिक बैग के अन्दर चावल डालकर भी सुखा सकते हैं। इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन फ़ोन की साडी नमी सुख जाएगी।

8. सूरज की रोशनी में रख दें। साफ करने के बाद इसे आप लाइट में भी रख सकते हैं और सूरज की रौशनी ज्यादा प्रभाव करेगी इस पर। जिससे जल्दी आपका फ़ोन ठीक होजायेगा।

9. बैटरी 24 घंटे तक ना लगाएं।

10. अब अगर फ़ोन चल जाये तो ठीक, वरना बैटरी को चार्ज करके दोबारा चेक करें। या फिर सर्विस सेंटर पर दे।

इन फोटोज को समझने के लिए खुरापाती होना बहुत जरुरी है

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो...

सनकी इंसान ने चलती बस में किया 3 घंटे तक हस्तमैथुन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -