वैक्सिंग के बाद उठते हैं दाने तो इन क्रीम से मिल सकती है राहत
वैक्सिंग के बाद उठते हैं दाने तो इन क्रीम से मिल सकती है राहत
Share:

वैक्सिंग एक दर्द-भरी प्रोसेस है जिसके बाद बाल खींचते हैं और आपको दर्द होता है. कोई बढ़िया ड्रेस पहननी हो या फिर कोई स्लीवलेस ब्लाउज या फिर बैकलेस चोली, वैक्सिंग करवानी पड़ जाती है. अब ऐसा तो है नहीं कि वैक्सिंग के बाद सब कुछ सही ही रहे. जब भी बाल फोर्स से निकाले जाते हैं जैसे वैक्सिंग या रेजर आदि से तो उसके आस-पास की स्किन में स्ट्रेस के कारण पिंपल जैसा एक बंप आ जाता है. इसे वैक्सिंग का साइड इफेक्ट ही कहिए.  इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय आप जान सकते हैं. 

वैक्सिंग के बाद क्या करें? 
- कुछ दिनों तक ढीली फिटिंग वाले कपड़े पहनें.

- वैक्सिंग के बाद नहाने से स्किन को ठंडक मिलती है.

- परफ्यूम या ऐसा कुछ जिससे स्किन में irritation हो उसे न इस्तेमाल करें.

- ऐसी कोई भी एक्टिविटी जिससे ज्यादा पसीना आए उसे 24 घंटे तक न करें. 

- एलोवेरा जेल आदि लगा सकती हैं जिससे ठंडक मिले. 

पर अगर इतना सब करने पर भी जल्दी ये दाने ठीक नहीं हो रहे हैं तो उसके लिए कुछ प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं.  

* Shaveworks The Cool Fix Post-Wax Rollerball  
ये एक पोस्ट बॉडी वैक्स ट्रीटमेंट की तरह काम करता है और जहां स्किन की समस्या हो वहीं इसे लगाया जाता है. इससे इंस्टेंट आराम मिलता है. ये paraben-free है और ऐसे में ये सेंसिटिव स्किन के लिए भी बेस्ट हो सकता है. हां, ये थोड़ा महंगा है लेकिन असरदार भी है. इससे डेड स्किन सेल्स की सतह भी हल्की हो जाती है जिससे वो आसानी से निकल सके. इससे स्किन के रैश भी ठीक किए जा सकते हैं.  

* Skin Doctors Ingrow Go Ingrown Hair Solution 
ये भी उसी तरह का काम करता है जो ऊपर के दो प्रोडक्ट्स करते हैं. इससे वैक्सिंग के बाद के दर्द में भी आराम मिलता है. इसी के साथ, इसे किसी भी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए बस एक रुई के फाहे में थोड़ा सा प्रोडक्ट लेकर उसे समस्या वाली जगह पर लगाएं. 

ड्राई हो रही स्किन तो आयुर्वेदिक नुस्खे करेंगे दूर

हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये नुस्खे..

सिर्फ चेहरा ही नहीं पूरी बॉडी को खूबसूरत बनाएंगे ये उबटन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -