टिप्स फॉर डेनिम
टिप्स फॉर डेनिम
Share:

डेनिम इज आल्वेज लुक कूल....बात तो ये सौ आना सच है लेकिन इस लुक के लिए ये जरूरी है कि आप इसे किस प्रकार से कैरी कर रहे हैं। डेनिम सेलेक्ट व कैरी करते वक्त किन बातों का रखें ख्याल, आइए जानें।

• परफेक्ट फिटिंग- जींस का ओवरऑल लुक उसकी फिटिंग पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी जींस की फिटिंग परफेक्ट होनी चाहिए। ट्रेंड या स्टाइल के चलते, फिटिंग को इग्नोर न करें।

• ट्राई करें हर ब्रांड- हर ब्रांड की फिटिंग अलग-अलग होती है, ऐसे में आप सभी को ट्राई करें और जानें कौन सा ब्रांड आप पर सूट करा है।

• स्टाइल योर जींस- डेनिम में स्टाइल एड करने के लिए अपने टॉप, फुटवियर, एक्सेसरीज व लुक्स पर ध्यान दें। प्लेन डेनिम पर सिक्वेंस वाला टॉप या मिरर वर्क वाली कुर्ती, ऐम्बैल्शिड चप्पल बहुत खूबसूरत दिखेंगी। अगर डेट पर, लंच पर या किसी पार्टी में डेनिम पहनकर जा रही हों, तो उसके साथ स्मार्ट ट्रेंडी स्कार्फ लें, एक्सेसरीज यूज करें ताकि वो और भी एलिगेंट लगें।

• फैट बॉडी- हिप एरिया अगर हैवी है तो लो वेस्ट जींस की बजाय हाई वेस्ट जींस पहनना प्रिफर करें। टमी तक जींस भी काफी इन है, हैवी बॉडी वालों को वही लेनी चाहिए।

• प्रिंटिड जींस- इन दिनों कलर्ड और प्रिंटिड पैंट्स का भी काफी खुमार छाया हुआ है। प्रिंटिड डेनिम के साथ प्लेन टीज या टॉप पहनकर आप स्टाइलो नज़र आ सकती हैं। कलर और प्रिंटिड जींस को लेते वक्त अपनी उम्र का ख्याल जरूर रखें।

• अपना जींस वॉर्डरोब बनाएं- स्ट्रेट कट, बूट कट से लेकर हाई वेस्ट और लूज फिटिंग जींस भी रखें, ताकि ये कैजुअल वियर में भी इस्तेमाल हो सके।

दीजिये अपने पुराने कपड़ो को न्यू लुक

करे बॉडी शेप के हिसाब से अपनी जीन्स का चुनाव

ये हैं फैशन के नए और अलग अंदाज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -